त्रिपाल ढककर होगा कोयला का परिवहन, सड़क का होगा कार्य शुरू, पानी का होगा छिड़काव

त्रिपाल ढककर होगा कोयला का परिवहन, सड़क का होगा कार्य शुरू, पानी का होगा छिड़काव


अनूपपुर

26 अगस्त 2022 को एसईसीएल जमुना क्षेत्र सवेरिया ए सी हलदर एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल सीएस पटेल, और एसके निगम लैब टेक्नीशियन   के साथ भाद की तिराहा में बैठक कर जो ट्रक आमाडाड से भाद तिराहा होते हुए गोविंदा साइडिंग को जाती है बिना त्रिपाल लगाए परिवहन करती है उस विषय में बैठक कर चर्चा किया और सड़क भाद तिराहा से गोविंदा साइडिंग तक के लिए चर्चा किया और पानी का छिड़काव करवाने के लिए भी बात की गई जिसमे सवेरिया  साहब के द्वारा  बताया गया कि 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच सड़क का काम चालू हो जाएगा और पानी का छिड़काव भी करवाया जाएगा  और ट्रक जो खुला खुला कोयला परिवहन करते है उनमें आज से त्रिपाल ढककर परिवहन किया सभी अधिकारियों के द्वारा पंचनामा तैयार कर सभी का हस्ताक्षर करवा कर दिया गया में चर्चा के दौरान उपस्थित उदित मिश्रा, मध्य प्रदेश मिरर अखबार के ब्यूरो चीफ मुरलीधर पाठक, गंगा प्रसाद केवट, प्रेम सिंह, खिलावन सिंह, राजा मिश्रा, प्रेमलाल म्हारा, कमलेश रजक जी उपस्थित रहे

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget