भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ने की मुख्यमंत्री से की मुलाकात
*मंत्री बिसाहूलाल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम की अगुवाई में हुई मुलाकात, जिले के विकास को लेकर हुयी चर्चा*
अनूपपुर जिले के नगर पालिका एवं नगर परिषद के नवनिर्वाचित भाजपा के सभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर, अंजूलिका शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी, नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह, उपाध्यक्ष अजय यादव, नगर परिषद डूमर कछार, के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया उपाध्यक्ष कंचन मेहता, नगर परिषद डोला के अध्यक्ष रेनू कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी व विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों पार्षदों नवनिर्वाचित पार्षद, भाजपा कई वरिष्ठ नेता और मंडल अध्यक्ष, भाजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं अन्य कई जनप्रतिनिधियो 26 अगस्त 2022 को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जीत की बधाई देते हुए ।उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही क्षेत्र के विकास को लेकर भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, ने लिखित में मांग की साथ ही चर्चा की।इस दौरान सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा और उसके समाधान हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लिया और उसका समाधान करने का भरोसा दिया,नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने जिला मुख्यालय की नगरपालिका होने के नाते यहां पर अभी तक विकास कार्य जो होने चाहिए थे। वह नहीं हो सके हैं। ऐसे तमाम कार्यों को कराए जाने की मांग रखते हुए मुख्यमंत्री से जिला मुख्यालय की दशा और दिशा बदलने में उनका योगदान मांगा। जिस पर मुख्यमंत्री ने भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया।
नगर पालिका पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कोयलांचल क्षेत्र की नगरपालिका होने के साथ ही नगर के विकास को लेकर तमाम बिंदुओं पर अपनी चिंता व्यक्त की रोजगार के अवसर के साथ ही बड़े कार्यो को कराए जाने की बात रखी। जिससे कि नगर का विकास हो सके। नगर परिषद डूमर कछार के पार्षद पद और अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने नवगठित नगर परिषद होने के नाते यहां पर बहुत कुछ नया करना है, और अधोसंरचना के विकास कार्यों की मांग की साथ ही कोयलांचल क्षेत्र के नवगठित नगर परिषदों में शपथ ग्रहण में आने का भी आग्रह अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने किया। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया। अभी तो ज्यादा व्यस्तता है, पर जल्द ही आऊंगा साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए बड़े पैमाने पर कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। जिसको मुख्यमंत्री ने पूरा करने का भरोसा भी दिया है।
सुनील चौरसिया ने नवगठित नगर परिषद के कायाकल्प के लिए अनेक कार्य कराए जाने की योजना मुख्यमंत्री के सामने रखी है। नगर परिषद डोला के अध्यक्ष रेनू कोल के द्वारा नगर के विकास हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात प्रमुखता से रखी गई और जिले के अंतिम छोर में बसे नगर परिषद डोला और डूमर कछार को जिले के अंदर प्रमुख स्थान हासिल हो सके। इस दिशा में विकास कार्य कराए जाने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अध्यक्षों के द्वारा रखी गई प्रमुख मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।