रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकराकर युवक हुआ घायल, अस्पताल ने भर्ती
अनूपपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय थाना कोतवाली अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से टकरा कर घायल होने पर डायल 100 वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 24 वर्षीय युवक ऋषभ रजक पुत्र मोहन रजक निवासी जबलपुर ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल 100 सेवा द्वारा तत्काल घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुँचाया। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।