अंतरराष्ट्रीय माहवारी का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की उपस्थित में हुआ सम्पन्न

अंतरराष्ट्रीय माहवारी का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की उपस्थित में हुआ सम्पन्न


अनूपपुर/कोतमा

महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती निर्मला शर्मा के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास कोतमा के सेक्टर  बैहाटोला में 27 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय माहवारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया । तदर्थ समिति ग्राम सहयोगिनी समिति शौर्य दल सेक्टर सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की उपस्थिति में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती चिन्ती घोरमारे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । सुपरवाइजर चिन्ती घोरमारे ने बताया कि माहवारी का मतलब मासिक धर्म होता है । यह महिलाओं व लड़कियों को प्रतिमाह 5 दिन मासिक धर्म होता है मासिक धर्म चक्र का औसत अंतराल 28 दिनों का होता है प्राय देखा गया है कि यदि किसी बालिका को पता नहीं होता तो वह बालिका स्कूल जाने से वंचित रहती हैं । इस समय सूती कपड़े या सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करना चाहिए । प्रत्येक आंगनवाड़ी में उदिता कॉर्नर है जहां से प्रत्येक बालिका को उपलब्ध कराया जाता है । इस समय बालिका व महिलाओं को अतिरिक्त पोषण एवं आराम की आवश्यकता होती है । कार्यक्रम मे मात्र सहयोगिनी समिति सदस्य कौशल्या राजकुमारी शौर्य दल निर्मला सीता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा गौड़ गोमती रुकमणी सहायिका मीरा सेमबत्ती कार्यकर्ता फूल कुमारी सहित सेक्टर सुपरवाइजर चिन्ती घोरमारे उपस्थित रही ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget