नेत्रदान महादान अभियान के तहत छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा नेत्रदान महादान अभियान के तहत नागरिकों को जागरूकता करने हेतु शनिवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस सी राय एवं बीएमओ कोतमा के एल दीवान के निर्देशन में जागरूकता रैली निकाली गई।
कोतमा नेत्रदान महादान अभियान के तहत नागरिकों को जागरूकता करने हेतु शनिवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसपी राय एवं बीएमओ कोतमा के एल दीवान के निर्देशन में जागरूकता रैली निकाली गई। शासकीय कन्या शाला की छात्राओं, आशा कार्यकर्ता, नगर के समाजसेवियों द्वारा प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए नेत्र मानव जीवन के लिए सबसे अमूल्य है जिसका सावधानी से बचाव करते हुए उपयोग करने एवं मरणोपरांत नेत्रदान कर दूसरों को भी जीवनदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के डॉक्टर जनक सारीवान, डॉक्टर प्रजापति, डॉक्टर रायसिंह, डॉ माझी सहित श्रीमती संतोषी एवं कन्या विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। जन जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा नारेबाजी करते हुए पूरे नगर में नेत्रदान करने को लेकर अभियान चलाया गया।साथ ही कुछ संस्थाओं में नेत्रदान हेतु जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे। रैली उपरांत सहायक नेत्र चिकित्सक एम ए कुरैशी द्वारा सभी को स्मृति उपहार दिया गया।