भाजपा किसान मोर्चा की एक दिवसीय बैठक व कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अनूपपुर के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में एक दिवसीय ग्राम समन्वय समिति गठन एवं जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे, कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला भाजपा, जिला उपाध्यक्ष व किसान मोर्चा प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा जिला प्रभारी देवेन्द्र तिवारी, किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। किसान मोर्चा ने कहा कि प्रत्येक मंडल के सभी गांवों पर पांच सदस्यीयसमन्वय समिति का गठन किया जाना है,प्रत्येक मंडल अध्यक्ष व मंडल के प्रभारी ग्राम स्तर पर जाकर बैठक करें और वहां से पांच सदस्यीय समिति गठन करें।इस समिति में मुख्य रूप से कृषि से जुड़े हुए एवं पार्टी के विचारधारा से जुड़े हुए व्यक्ति को रखना है,एक व्यक्ति सोशल मीडिया व आईटी क्षेत्र में प्रशिक्षित हो ऐसे व्यक्ति को रखा जाना अनिवार्य है प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन अनुसार सभी किसान भाई प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे व कम लागत में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा लेने का प्रयास करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण व कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रस्तावना जिलाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला ने की, कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ राज पांडेय ने व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री अभिषेक सिंह ने किया। कार्यक्रम में चंदन सिंह, ईश्वर नायक, चंदन सिंह, शैलेंद्र बरगाही, महेश प्रसाद तिवारी,सुनित सिंह व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, प्रवीण पाण्डेय, संजय पाण्डेय, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सोनी, व किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।