बरसात के समय कर्मचारी टपकते छत के नीचे रहने को मजबूर जिम्मेदार बेखबर
अनूपपुर/कोतमा
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एससीसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कालरी के सिविल विभाग की लापरवाही कहें या भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कालरी क्वार्टरों के मरम्मत के नाम पर पहले तो डीसेंट हाउस के नाम पर और अब काम को एकत्र करके एक ठेकेदार के नाम पर करोड़ों रुपए व्यय किया गया लेकिन कालरी श्रमिक जिस घर में रहता है वह छत आज टपक रहा है और कॉलरी श्रमिक जब पानी बरसता है तो रात रात भर कहीं बाल्टी तो कहीं टप लगाकर नारकीय जीवन जीने को विवश है वहीं दूसरी ओर सिविल विभाग के अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर लाखों करोड़ों का वारा न्यारा करने में मस्त हैं उक्त मामले को लेकर जमुना क्षेत्र कॉलोनी में निवास करने वाले भारतीय मजदूर संघ बीएमएस के महामंत्री संजय सिंह ने कालरी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले वर्ष सिविल विभाग द्वारा यह कहा गया था कि अगला बरसात आने तक सभी छतो का मरम्मत कर दिया जाएगा लेकिन यह बरसात भी खत्म होने को है और आज तक कुछ छतो को छोड़कर मरम्मत कार्य नहीं किया गया है जिससे कालरी कर्मचारी आज भी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं संजय सिंह ने कहा कि सिविल विभाग का यह कार्य काफी निंदनीय है और भारतीय मजदूर संघ धरना आंदोलन प्रदर्शन कर अपनी बात को मनवा लेगा फिर भी अगर प्रबंधन नहीं मानता है तो हम धरना प्रदर्शन के अलावा इनका कोल डिस्पैच भी रोक देंगे क्योंकि हमारे लिए मजदूरों का कार्य सर्वोपरि है।