रेल यात्री की सजगता से बालक हुआ सुरक्षित, पहुँचाया गया बाल गृह

रेल यात्री की सजगता से बालक हुआ सुरक्षित, पहुँचाया गया बाल गृह


अनूपपुर

देश में हर माह सैकड़ों बच्चे रेल यात्रा के दौरान भटकते हुए अपने गंतव्य स्थान से अन्यत्र कहीं और पहुंच जाते हैं और उनमें से कई फिर कभी घर नही पहुंच पाते हैं, आम नागरिक की थोड़ी सी सजगता कई बच्चों को भटकने से बचा सकती है ऐसे ही एक रेलयात्री की सजगता ने अनूपपुर में एक बालक को भटकने से बचा लिया।

*यह है मामला*

बाल कल्याण समिति के सदस्य ललित दुबे ने बताया कि आज सुबह अम्बिकापुर ट्रेन में एक बालक उम्र लगभग 13 अकेले यात्रा कर रहा था और भटक गया था उसी ट्रेन में सफर कर रहे सतना जिले के निवासी आशीष मिश्रा ने जब बालक को अकेले बगैर अभिभावक के देखा तो मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल अनूपपुर स्टेशन पर अपनी यात्रा बीच में छोड़कर बालक को आरपीएफ के प्रभारी के एल यादव को पूरी स्थिति बताई गई और बालक को उनके पास सुरक्षित किया गया।

*बाल गृह में सुरक्षित पहुंचाया गया बालक*

आरपीएफ प्रभारी के एल यादव द्वारा गुम बच्चे की सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई जिसपर चाइल्ड लाइन के उत्तरा राठौर व मना राम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कर उसके परिजनों के बारे में जानकारी ली गई ततपश्चात बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति सदस्य ललित दुबे ने बालक से बातचीत करने के बाद बालक को सुरक्षित ममता बालगृह में अस्थायी रूप से रखने के आदेश जारी कर बच्चे को बालगृह में प्रवेशित करवाया गया परिजनों के आने पर बालक परिजनों को सौप दिया जायेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget