जमीन और मकान पर जबरन कर लिया कब्जा, शिकायत पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

जमीन और मकान पर जबरन कर लिया कब्जा, शिकायत पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

*पीडित परिवार ने न्याय दिलाने कलेक्टर ,एसपी से लगाई गुहार* 


अनूपपुर/कोतमा

कोतमा नगर में एक गरीब परिवार के घर - जमीन पर जबरन एक व्यक्ति ने घर का ताला तोड़ कर कब्जा कर लिया। कोतमा पुलिस को इसकी शिकायत की गयी तो जांच और कार्यवाही करने की जगह पीड़ित परिवार को समझौता करने की सलाह दे रहे हैं। अब बेघर हो चुका यह परिवार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ,पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को पत्र सौंप कर घर खाली करवा कर कब्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

     प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी नीलू सोनी पति संतोष सोनी सपरिवार अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुँच कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायती पत्र दे कर शिकायत किया है कि मेरी जमीन व मकान ( कुम्हार मोहल्ला,  अयोध्या बस्ती वार्ड नंबर-1 कोतमा) में नारायण यादव पिता स्व० शिवचरण यादव , निवासी कुम्हार मोहल्ला अयोध्या बस्ती वार्ड नंबर 1 ने जबरन ताला  तोड़कर कब्जा कर लिया है। हमारे यहां जाने पर गाली गलौज करता है व परिवार सहित जान से मार देने की धमकी देता है । वह आदतन अपराधी सजायाफ्ता है तथा कच्ची शराब बनाकर बेचता है। इसकी शिकायत पहले भी मेरे पति द्वारा थाना कोतमा मे की जा चुकी है जिसकी कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई है। गाँव मोहल्ला वालों से गोपनीय जानकारी अनुसार मोहम्मद अफरोज पिता आला, हकलाक उर्फ गुड्डा पिता आला और मोहम्मद अल्ताफ पिता छोटू उर्फ ठाकुर निवासी लहसुई गाँव थाना कोतमा के मिली भगत से उक्त जमीन व मकान का अवैध क्रय विक्रय किया जा रहा है।

मेरी जमीन व मकान के सामने भवन निर्माण सामग्री ईंट वगैरह गिराई गई है एवं मकान बनाने की साजिश रची जा रही है। उक्त जमीन मेरे पति के नाम से नगरपालिका कोतमा मे दर्ज है ।जिसका भूमिकर कई वर्षों से चुकाया जा रहा है। यह मकान हमारा है जिसका गवाह पूरा मोहल्ला एवं ग्रामवासी है।

मेरे पास अन्य कोई भी मकान रहने के लिए नहीं है, मैं किराए के मकान में रहती हूँ।

महोदया आपसे विनम्र निवेदन करती हूँ कि कब्जा हटवाने क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर मेरी जमीन व मकान में मुझे कब्जा दिलवाए जाने की महान कृपा करे जिससे में यहाँ परिवार सहित रहकर अपना गुजर बसर कर सकूँ। 

 उन्होंने इसकी एक प्रति वरिष्ठ पत्रकार एवं कोतमा विकास मंच के मनोज द्विवेदी को सौंपते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। श्री द्विवेदी ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को पत्र प्रेषित कर मामले की निष्पक्ष एवं सूक्ष्म जांच करवा कर पीड़ित पक्ष को न्याय देने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget