कोयला कर्मचारियों एक लाख रुपए सालाना बोनस के हकदार- हरिद्वार सिंह
*एटक ने जमुना कोतमा क्षेत्र में विशाल रैली निकाला*
अनूपपुर एसईसीएल एटक के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने जमुना कोतमा क्षेत्र में विशाल एटक यूनियन की रैली उपरांत एटक कार्यालय जमुना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोल इंडिया के मजदूर एक लाख रुपए बोनस के हकदार हैं कोल इंडिया का तिमाही मुनाफा 8834 करोड़ रूपया हुआ जबकि पिछले साल तिमाही में 6700 करोड़ रुपया कोल इंडिया का मुनाफा हुआ था तब बोनस 72 500 रुपए कोयला मजदूरों को मिला था जाहिर सी बात है कि यह मुनाफा कोयला मजदूरों के कड़ी मेहनत का ही परिणाम है करोना काल में मजदूरों ने जान की परवाह नहीं की 550 कोयला मजदूर कोविड-19 की बीमारी के कारण अपनी जान गवा दिए किंतु कोयला उत्पादन के सवाल पर सीमा पर छाती तान के खड़ा सेना के जवान की तरह से मुस्तैदी के साथ खड़ा था कोयला मजदूरों ने पीठ नहीं दिखाया जिसके कारण कोयला उद्योग में उत्पादन भी हो रहा है और मुनाफा भी हो रहा है भारत सरकार के गलत नीतियों के कारण कोयला उद्योग के सामने तरह तरह की कठिनाई आ रही है कभी सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने की बात तो कभी बीसीसीएल ईसीएल का शेयर बेचकर प्राइवेट हाथों में दे देना तो कभी कोल ब्लॉक को पूंजी पतियों को नीलाम कर देना कोल इंडिया को कमजोर करना आदि शामिल है इस सब के बावजूद भी कोयला मजदूरों ने कोल इंडिया के झंडे को हमेशा ऊंचा रखने का प्रयास किया है और आज भी निरंतर उनका प्रयास जारी है कोयला उद्योग के संचालन में जमीन की समस्या है राज्य सरकारों से मिलने वाले अपेक्षित सहयोग का अभाव है फिर भी मजदूरों ने जान हथेली पर लेकर उत्पादन किया और करते जा रहे हैं एटक एसईसीएल के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने दृढ़ता पूर्वक कहा की इस वर्ष सालाना बोनस किसी भी हालत में 1 लाख रुपए से कम नहीं होना चाहिए जमुना कोतमा क्षेत्र के कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कोयला उद्योग के संबंध में चर्चा करते हुए कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा जेबीसीसीआई का तत्काल फैसला कराने के लिए एटक गंभीर है हमने 11 जुलाई को 4000 मजदूरों के साथ एसईसीएल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया एटक के दबाव के कारण ही 31 अगस्त को बंपर प्रमोशन हजारों मजदूरों का प्रमोशन किया जा रहा है 22 अगस्त 2022 को कामरेड राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय सचिव कामरेड लालमन सिंह निशा मिश्रा प्रमोद खंडई एआज खान के साथ सैकड़ों की मौजूदगी में आयोजित बैठक को कामरेड हरिद्वार सिंह जी संबोधित करते हुए यह बातें कहीं है।