जेल में सजा काट रहा कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर
जिला जेल अनूपपुर में सजा काट रहा सोहनलाल साहू पिता ददनू साहू उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सकोला थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर था। आज सुबह जेल में नाश्ते के बाद पेट मे दर्द की शिकायत हुई जिसको कुछ देर बाद जेल से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जिसकी उपचार के दौरान 11 बजे मौत हो गयी। सोहनलाल एसटीएससी एक्ट व 324 की सजा काट रहा था। अभी 5 दिन पहले ही जिला सत्र न्यायालय से सजा हुई थी। जिला अस्पताल में 3 डॉक्टरों की टीम ने पीएम करके शव उनके परिजनो को सौप दिया है। अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम कर लिया है। इस मामले की पूरी जांच व पीएम रिपोर्ट बाद सही स्थिति का पता चल पाएगा कि मौत किसी बीमारी के कारण हुई है या कोई और वजह है। इसके पहले भी जिला जेल में सजा काट रहे कैदियों की मौत हो चुकी है।