अंधी हत्या का हुआ खुलासा, प्रेम संबंध में हुई हत्या, नंदोई और बेटी हत्या में शामिल

अंधी हत्या का हुआ खुलासा, प्रेम संबंध में हुई हत्या, नंदोई और बेटी हत्या में शामिल


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा मे दिनांक 21 अगस्त 2022 को मृतिका मैजु विश्वकर्मा कि पुत्री विनिता विश्वकर्मा के द्वारा अपनी माँ मंजु विश्वकर्मा के दिनांक 20 अगस्त 2022 के शाम से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना भालूमाडा में गुमशुदगी कायम कर पुलिस द्वारा पता तलासी की जा रही थी तभी गुमशुदा की तलाश दौरान कुशियारा के जंगल में एक अधेड़ उम्र महिला की लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिलती है।

पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना में जुट जाती है तभी विवेचना के दौरान मृतक महिला की पहचान मंजू विश्वकर्मा पति जमुना विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी जमुना थाना भालूमाड़ा के रूप में होती है पुलिस शव का पंचनामाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देती है अब पुलिस को बेसब्री से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती है रिपोर्ट आने पर डॉक्टर द्वारा गला रेतकर हत्या होना बताया गया जिसके आधार पर पुलिस में अपराध क्र. 385/22 धारा 302 ता.हि. के तहत मामला कायम कायम करती है उक्त पूरे मामले की जानकारी पुलिस भालूमाड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन को दिया जाता है तदुपरांत आला अधिकारियों के निर्देशन तथा अनु.अधि. पुलिस कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक जोधन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाता है।

मामले की विवेचना जोर पकड़ने लगी है तभी विवेचना के दौरान तकनीकी विवेचना तथा सायबर सेल की मदद से पुलिस के हाथ मामले से जुड़ा सुराग मिलता है की मृतिका की पुत्री तथा नन्दोई के बीच संदेहास्पद आचरण प्रतीत होने से दोनों को हिरासत में कर पृथक पृथक पूछताछ की जाती है फिर मामला परत दर परत खुलता चला जाता है जो पहेली पुलिस भालूमाड़ा के लिए अंधी हत्या के रूप में थी वो अब सूझने की कगार में थी पूछताछ के दौरान मृतिका मंजू के नन्दोई लालबहादुर के द्वारा बताया गया कि मृतिका की पुत्री विनीता विश्वकर्मा से प्रेम संबंध थे जिसको लेकर मृतिका अपने नन्दोई लालबहादुर से एतराज रखती थी।

अब दोनो ने मृतिका मंजू को रास्ते से हटाने के लिए योजना बना लिया पूछताछ में बताया गया की दिनांक 20 अगस्त 2022 को झाड़ फूक के बहाने मृतिका को कुशियारा मरघटी के जंगल में ले जाकर बाका (चापड़) से गला रेतकर हत्या कर दिया है। पूछताछ पर यह भी सामने आया कि मृतिका की पुत्री विनीता विश्वकर्मा भी माँ की हत्या के पड़यंत्र में शामिल थी। घटना में प्रयुक्त बाका व आरोपी के द्वारा इस्तेमाल की गई मोटर सायकल जप्त कर ली गई है। दोनो आरोपी मृतिका की पुत्री तथा नन्दोई लालबहादुर द्वारा षड़यंत्रपूर्वक घटना घटित करना पाए जाने से दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यालय में पेश किया गया है।आरोपी लालबहादुर अपनी उपस्थिति छिपाने के लिए हत्या के 03 दिन पूर्व से चिरमिरी में था तथा घटना की रात जमुना आकर घटना को अंजाम देकर वापस चिरमिरी चला गया था।

*उक्त कार्यवाही में ये रहे शामिल*

इस अंधी हत्या का खुलासा करने में अहम भूमिका के रूप में निरीक्षक जोधन सिंह, चौकी प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, उपनिरीक्षक पूरन लिलहारे, सउनि कमलेश सिंह सउनि सरिता लकडा प्र.आर. के. के तिवारी, आर.अभिषेक चौहान, संजय, अजीत गुर्जर, चक्रधर तिवारी महिला आर. 524 अंजली स्वर्णकार, कविता तिवारी शामिल रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget