कई जिलों की ब्यूटीशियन हुई सम्मानित प्रतिभाओं को मिला मंच
अनूपपुर/कोतमा
अलका ब्यूटी पार्लर की संचालिका अलका लखीना के द्वारा स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के उपलक्ष में ब्यूटीशियन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कोतमा की छोटी-बड़ी सभी ब्यूटीशियन के साथ-साथ आसपास की गोविंदा, जमुना,भालूमाडा, बदरा,बिजुरी ओपीएम अमलाई, शहडोल बुढार जैतहरी से भी महिलाए बढ़ चढ़कर भाग लेने पहुंची और जिसका उद्देश्य एक ब्यूटीशियन संघ का निर्माण करना था । इसमें ब्यूटी टच हर्बल पार्लर (रुकमणी धर्मपाल) माही ब्यूटी पार्लर (नेहा कोटवानी) परफेक्ट पार्लर (प्रिया) रति पार्लर जैतहरी मिलकर एक टीम का गठन किया ।
ब्यूटीशियन संघ ने कोतमा की महिलाओं को आमंत्रित करके प्रतियोगिता रखवाई जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती किरण गोयनका द्वितीय पुरस्कार श्रीमती दीप्ति जायसवाल को घोषित किया।