ठेकेदार एवम् उपयंत्री की सांठगांठ से करोड़ों का शिवसागर तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा
अनूपपुर/कोतमा
नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा वार्ड क्रमांक 5 में स्थित शिवसागर तालाब कोतमा के इतिहास को अपने आंचल में सजाए हुए हैं इस तालाब में वह तुम आके विकास गाथा को बढ़ते हुए अपने नजरों से देखा यहां के प्रतिष्ठित नागरिकों को अपने निर्मल जल्द से नहला कर बड़ा किया उनकी यादें तालाब से जुड़ी हुई हैं यह तालाब कोतमा नगर के सभी वर्णों के लिए पूज्य जलाशय था यहां पर कोतमा के सभी निवासी अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्म विवाह से लेकर मृत्यु तक के सभी संस्कार इसी तालाब में करते चले आए इस तालाब के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग की सभापति उर्मिला गर्ग द्वारा प्रस्ताव लाकर सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ कराया गया किंतु उपयंत्री एवं ठेकेदार की मिलीभगत इस तालाब के विनाश लीला ही लिख डालें।
*शिवसागर की अस्मिता से किया गया खिलवाड़*
कोतमा नगर की गौरव रहा शिव सागर तालाब जब से सौंदर्यीकरण का कार्य चालू हुआ अपनी दास्तां पर आंसू बहा रहा है पिछले वर्ष जून के महीने में ठेकेदार के द्वारा फर्शीकरण के कार्य को करने के लिए तालाब को फोड़ दिया गया जिसके कारण आजाद चौक से लेकर बेरियल तक पूरे मकान एवं दुकानों में अचानक घरों में 3 से 4 फीट तक पानी घुस गया।
तालाब में जल भराव के के पीछे कही न कही हिंदू धार्मिक मान्यताएं रही हैं कि किसी भी हालत में तालाब को सूखने नहीं दिया जाएगा किंतु ठेकेदार की हठधर्मिता तथा नगरपालिका के सिविल विभाग की निष्क्रियता से तालाब को फोड़कर पानी निकालना हिंदू मान्यता के अनुसार जलाशय का अपमान भी रहा। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
*बनने से पहले ही दीवारों में हो गई दरार*
शिव सागर तालाब में करोड़ों की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसका कार्य लगभग पूर्णता की ओर होने जा रहा है कार्य पूर्ण होने से पहले ही तालाब के चारों ओर बने दीवाल में दरार आ चुका है हो सकता है ठेकेदार का बिल पास होते ही दीवाल भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़ जाए।
*ओमवती तिवारी उपयंत्री नगर पालिका कोतमा को इस मामले पर बात करने के लिए कई बार कॉल किया गया लेकिन कॉल रिसीव नही हुआ*
*इनका कहना है*
आपके द्वारा जानकारी मिली मुझे दरार वाली दीवाल की फोटो भेज दीजिए मैं इस पर अवश्य कार्यवाही करूंगा
*शोभाराम शर्मा कार्यपालन यंत्री नगरीय निकाय विभाग शहडोल*