मां तुझे प्रणाम योजना के तहत जिले से तीन छात्राएं अंतराष्ट्रीय बॉर्डर भ्रमण के लिए रवाना

मां तुझे प्रणाम योजना के तहत जिले से तीन छात्राएं अंतराष्ट्रीय बॉर्डर भ्रमण के लिए रवाना


अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अमृतसर बाघा-हुसैनीवाला अंतरराष्ट्रीय सीमा यात्रा के लिए‌ तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं साक्षी पाठक,विजयलक्ष्मी सिंह एवं सुरभि गुप्ता का चयन 'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत अनूपपुर जिले से चयनित किया गया है ये सभी छात्राएं 27 अगस्त को भोपाल से स्पेशल ट्रेन से भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा भ्रमण के लिए रवाना होंगे। इन्हें 'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत विगत दिनों भोपाल में प्रदेश स्तर पर आयोजित यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की घोषणा अनुसार जिला स्तर के सभी विजेता प्रतिभागियों को चयनित किया गया है। इन सभी छात्राओं को मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अमृतसर के समीप बाघा- हुसैनीवाला बॉर्डर एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है।मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष युवाओं को देश की विभिन्ना सीमाओं पर ले जाया जाता है। जिससे सभी जान सके कि देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक कितनी मेहनत करते हैं ताकि देश के युवक-युवतियों में देश के प्रति प्रेम त्याग और बलिदान की भावना बनी रहे साथ ही सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति उनके मन में सम्मान की भावना बनी रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget