पढ़ाई हो रही है चौपट व अन्य समस्याओं के लिए छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच खोला मोर्चा
एकलव्य विद्यालय प्राचार्य, अधीक्षक की भारी लापरवाही, 2 माह से शिक्षक नही, खराब भोजन, छात्रवृत्ति नही मिली, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग सैकड़ों छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने बताया कि स्कूल में हो रही समस्याओं पर स्कूल के प्राचार्य तथा छात्रावास के अधीक्षक के द्वारा भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
23 अगस्त को सैकड़ों के तादाद में आज छात्र- छात्राएं अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। समस्या इतनी गंभीर थी कि छात्रों को स्वयं ही कलेक्ट्रेट आना पड़ा। 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर छात्रों ने कलेक्टर से अपनी फरियाद सुनने की गुहार लगाई। सैकड़ों की संख्या में छात्र 1 घंटे तक धूप में भूखे - प्यासे बैठे रहे । ज्ञापन में उल्लेख हैं कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्र - छात्राओं को विद्यालय से लेकर छात्रावास तक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छात्रों ने बताया कि स्कूल में शिक्षक की कमी होने के कारण पढ़ाई ठप्प पड़ी है। सितंबर में त्रैमासिक परीक्षा है। स्कूल में सीबीएसई पैटर्न पर छात्र- छात्राओं को पढ़ाई कराई जा रही हैं। स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। बच्चों ने बताया कि स्कूल में अभी तक उनको कॉपी नहीं मिली हैं। इसके साथ ही बच्चों को जो स्कूल की ड्रेस दिए गए हैं, उसकी भी गुणवत्ता खराब हैं। छात्र-छात्राओं को खाना भी गुणवत्ता विहीन दिया जाता है, उनके खाने में रोटी नही दी जाती हैं। बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल में साफ-सफाई वह स्वयं ही करते हैं। बच्चों को 3 वर्ष से छात्रवृत्ति भी नहीं दी गई हैं। स्कूल में पढ़ रहे हैं छात्र-छात्राएं स्कूल के प्राचार्य एवं छात्रावास की अधिक्षिका से परेशान हैं।
*इनका कहना है*
6 जुलाई को शिक्षक की कमी के लिए स्कूल के प्राचार्य ने फाइल बनाकर जनजाति विभाग को दिया गया था । लेकिन उनकी लापरवाही के कारण फाइल कलेक्टर ऑफिस तक नहीं पहुंची। कलेक्टर के पास शिक्षक भर्ती की फाइल 22 अगस्त को पहुँची। जल्द ही सभी समस्याओं का हल कर दिया जाएगा।
*सरोधन सिंह अपर कलेक्टर अनूपपुर*