ABVP इकाई द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभा खेल महोत्सव का आयोजन

ABVP इकाई द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभा खेल महोत्सव का आयोजन


कोतमा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत की जिला अनूपपुर इकाई कोतमा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभा खेल महोत्सव का आयोजन गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम वार्ड 13 कोतमा में करवाया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तर के करीब 254 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोतमा इकाई एवं जिला एथलेटिक व कबड्डी संघ द्वारा इस महोत्सव का आयोजन करवाया गया। प्रतिभा खेल महोत्सव में बालक एवं बालिकाओं का अलग-अलग एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक तथा भाला फेंक का आयोजन किया गया।

          प्रतिभा खेल महोत्सव में अभाविप महाकौशल प्रांत के प्रांत मंत्री श्री आशुतोष तिवारी जी, अभाविप महाकौशल प्रांत के प्रांत क्रीड़ा संयोजक श्री हिमांशु मिश्रा जी, जिला एथलेटिक संघ के जिला सचिव श्री बादल राय जी, नगर मंत्री वीरेंद्र परोहा जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी जी द्वारा 1600 मीटर की दौड़ को क्लैप करके विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं को प्रारंभ किया। इसके पश्चात सभी प्रतिस्पर्धा अलग-अलग चरण में संपन्न करवाई गई। विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांत मंत्री श्री आशुतोष तिवारी ने अपने उद्बोधन मैं सभी प्रतिभागियों एवं जिलेभर से आए गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद जी युगों युगों तक सभी खेल प्रेमियों और युवाओं के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। 

साथ प्रांत क्रीडा संयोजक श्री हिमांशु मिश्रा जी ने विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाई जा रही खेल आयाम गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि किस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी एवं मेजर ध्यानचंद जी ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेलों पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया था । कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा को संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सभी रेफरियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। साथ ही खेल महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा अपनी बेहतर क्षमता एवं प्रतिभा के द्वारा जीत हासिल करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मान दिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget