कल से 6 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा का होगा आयोजन
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर के समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यवसाई गोयनका परिवार के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा का आयोजन 30 अगस्त से 6 सितंबर तक किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन को वृहद सुशोभित व्यवस्थित एवं सुरक्षित कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी व्यापक रुप से की जा रही है।
श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन परम श्रद्धेय आचार्य श्री पंडित चंद्र शेखर त्रिपाठी जी वाराणसी के द्वारा होना है जिसमें कथा भागवत के साथ-साथ संगीतमय भजन कीर्तन एवं कथा वाचन पूज्य आचार्य जी के द्वारा कराया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन कोतमा नगर के हृदय स्थली अग्रसेन धाम में होना है।
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ 30 अगस्त को बृहद रूप से कलश शोभायात्रा के साथ होना है कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे आदि शक्ति पंचायती मंदिर से प्रस्थान करते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए अग्रसेन धाम कथा स्थल तक होगा कलश यात्रा में शामिल होने एवं भागवत कथा के शुभारंभ में अपनी उपस्थिति करते हुए समस्त श्रद्धालुओं भक्त जनों से कलश यात्रा में सम्मिलित होने का ग्रह किया गया है। कथा वाचन 30 सितंबर से सायं 4 बजे से 7बजे तक होना है।
कथा भागवत कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त मंगलवार को शोभायात्रा के साथ-साथ श्रीमद् भागवत महात्मस कथा , 31 अगस्त बुधवार को श्री परीक्षित जन्मत एवं संवाद ,1 सितंबर गुरुवार को श्री ध्रुव चरित्र ,2 सितंबर शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव 3 सितंबर शनिवार को श्री गोवर्धन महोत्सव 4 सितंबर रविवार को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह 5 सितंबर सोमवार को श्री सुदामा चरित्र 6 सितंबर मंगलवार को हवन पूर्णाहुति का आयोजन संपन्न होगा।
इस भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई समाजसेवी गोयनका परिवार के ओमप्रकाश गोयनका निर्मला देवी गोयनका, चंद्रप्रकाश सुलोचना गोयंनका, रमेश निर्मला गोयंनका, राजकुमार अरुण गोयंनका,, पवन कविता गोयंनका, एवं समस्त गोयनक परिवार ने नगर के सभी भक्तजनों श्रद्धालुओं से आग्रह किए हैं कि इस पुनीत पावन अवसर पर उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा का पुण्य लाभ प्राप्त करें।