पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार, शिकायत के बाद भी 6 माह से जांच अधर में लटकी, जिम्मेदार मौन

पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार, शिकायत के बाद भी 6 माह से जांच अधर में लटकी, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत कोतमा ग्राम पंचायत पिपरिया पुलिया निर्माण में रणनीति बनाकर गोलमाल करके खेल खेला गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुलिया निर्माण ग्राम पंचायत को न करने के लिए लिखित निर्देश दिया गया था उसके बाद सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से पुलिया के निर्माण कर दिया गया है गुणवत्ता विहीन पुलिया का निर्माण होने की शिकायत भी हुई जांच का आदेश भी दिया गया लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं की गई अधिकारियों द्वारा जांच के लिए आजकल आजकल कर रहे हैं और समय 6 माह गुजर चुका लेकिन अभी तक ना तो पंचायत के ऊपर कार्यवाही की गई नाही ठेकेदार के ऊपर इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि कार्यालय में बैठे समस्त अधिकारीगण मौन है इस निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरती गयी है ऐसी स्थिति में निर्माण कार्यों की केवल औपचारिकता पूरी की गयी है और गुणवत्ता विहीन कार्य गया  है पंचायत के सारे कार्य  ठेकेदार एजेंसियों को दे दिया जाता है और वह ठेकेदार अपने तरीके से कार्यों को करते रहते हैं  उसमें न ठेकेदार को डर रहता है और ना पंचायत के सचिवों को ऐसे ही ताजा उदाहरण जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया मैं देखा गया है। केशवाही रोड से लगी पिपरिया मार्ग पर हाल में ही पुलिया का निर्माण किया गया है और वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया सही जगह नहीं बनी है और ना ही सही निर्माण किया गया है घटिया किस्म की पुलिया का निर्माण किया गया है पुलिया के नींव नाम मात्र का डाला गया है जिसका अंदाजा पुलिया के काम को देखकर लगाया जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में ऐसे गुणवत्ता विहीन कार्य होते रहते हैं और निर्माण कार्य पर एजेंसी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है क्योंकि उपयंत्री से लेकर पूरे आला अधिकारियों सचिव और ठेकेदारों को इनका संरक्षण मिलता है रहता है इसलिए यह हमेशा ऐसे कार्य करते रहते है। पुलिया निर्माण में घटिया निर्माण को छिपाने के लिए पुलिया की लागत कितनी है कोई भी जिम्मेदार बताने को तैयार नही है। ऐसे में जनता का हित कैसे हो सकता हैं शासन की योजनाओं को ऐसे ही भ्रष्टाचार करके पलीता लगाया जा रहा हैं। जिम्मेदार लोग अपना आंख कान बंद करके बैठ गये है। केवल सारे कार्य खानापूर्ति तक सीमित रह गया हैं।

*इनका कहना है*

मैं पूरे मामले की जल्द ही जांच करवाता हूँ।

*डी के सोनी सीईओ जनपद पंचायत कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget