मिनी कम्युनिटी हॉल व रेलवे इंस्टिट्यूट भवन निर्माण के लिए सर्वे दल ने 56 लाख का प्रस्ताव भेजा
अनूपपुर
बिलासपुर मंडल के स्थाई वार्ता तंत्र बैठक 24 व 25 अगस्त के मांग क्रमांक 07 के निर्णय अनुसार 26 अगस्त 2022 को अनूपपुर में मिनी कम्युनिटी हॉल एवं रेलवे इंस्टिट्यूट भवन के निर्माण व संचालन बाबत संयुक्त सर्वे किया गया , संयुक्त सर्वे दल में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण , अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर रेल प्रशासन की ओर से मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक मनेंद्रगढ़ आलोक कुमार सक्सेना, कनिष्ठ अभियंता ( कार्य ) अनूपपुर अरविंद कुमार के द्वारा सर्वे किया गया , सर्वे दल ने निम्नलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत किया
अनूपपुर में मिनी कम्युनिटी हॉल का 56 लाख का प्रस्ताव स्थल चयन के साथ कार्मिक विभाग बिलासपुर को भेज दिया गया , मीनी कम्युनिटी हॉल अनूपपुर के बनने से अनूपपुर , मौहरी , हरद , छुलहा , अमलाई के रेल कर्मचारी एवं आम जनता के परिवार के शादी समारोह एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उपलब्ध रहेगा , अनूपपुर रेलवे परिक्षेत्र में शीतला हनुमान मंदिर के बगल में स्थित पुराने रेलवे इंस्टिट्यूट भवन में एक अतिरिक्त हाल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया, साथ ही पुराने रेलवे इंस्टिट्यूट भवन में तत्काल आवश्यक सुधार कर वेलफेयर फंड से फर्नीचर, खेल समाग्री कैरम बोर्ड , बैडमिंटन, वालीबॉल नेट और अन्य सामग्री प्राप्त कर अनूपपुर रेलवे इंस्टिट्यूट तत्काल संचालित करने बाबत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को पत्र द्वारा मांग की जाएगी।