निर्वाचन अधिकारी से ग्रामीणों की मांग मतदाता सूची में नाम जुड़े नही तो होगा चुनाव का बहिष्कार
अनूपपुर/कोतमा
ग्राम पंचायत ठोड़हा जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम बसखला के मतदाता सूची में 25 प्रतिशत मतदाताओं का नाम न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर को एक पत्र लिखकर ग्रामीणो ने मांग की है कि अगर छूटे हुए मतदाता सूची में ग्रामीणों के नाम नही जोड़े गए तो समस्त ग्राम वासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र ग्राम पंचायत ठोड़हा के ग्राम बसखला बूथ क्रमांक- 51 विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 88 थाना व तहसील कोतमा जिला अनूपपुर म०प्र० के मतदाता सूची के प्रकाशन के पूर्व की मतदाता सूची में समस्त ग्राम वासियों के नाम दर्ज था पर वर्तमान मे जो मतदाता सूची साजिश के तहत मतदाता सूची तैयार की गयी जिसमे ग्राम वासियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया एवं मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात की सूची में 25 प्रतिशत ग्राम वासियों के नाम अंकित नही है जो कि ग्राम बसखला बूथ क्रमांक- 51 के चुनाव को प्रभावित कर रही है जिससे ग्राम वासी अपने मतदान का उपयोग नही कर पा रहे हैं जिससे सम्पूर्ण बूथ का भूतदान प्रभावित कोतल 860 हो रहा है।
सूत्र बताते हैं कि ग्राम बसखला में सैकड़ों मतदाताओं को जान बूझकर मतदाता सूची से वंचित कर ग्राम पंचायत सहायक एवं पंचायत सचिव ने साजिश रची है जिसके विरुद्ध ग्राम वासियों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मतदाता सूची में जो नाम छुटे हैं उनका नाम जोड़ा जाए जिससे ग्राम वासी अपने मत का उपयोग कर सकें यदि ऐसा नही होता है तो समस्त ग्राम वासी बसखला बूध कमांक- 51 विधान सभा क्षेत्र कमांक 86 थाना व तहसील कोतमा जिला अनूपपुर म०प्र० चुनाव का बहिस्कार करने के लिए विवश होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी, जो व्यक्ति उक्त मतदाता सूची में धांधली किया है उसका निष्पक्ष जांच कराकर उक्त साजिश करने वाले व्यक्तियों चाहे वह प्रशासन के हों या आम आदमी हो के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।