अनारक्षित साधारण टिकट की यात्रा कई ट्रेनों में हुई शुरू, अब यात्री कर सकते हैं तत्काल यात्रा

अनारक्षित साधारण टिकट की यात्रा कई ट्रेनों में हुई शुरू, अब यात्री कर सकते हैं तत्काल यात्रा


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर कटनी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और यहाँ से होकर निकलने वाली ट्रेनों मे अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।  बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन से होकर एवं सीआईसी रेल सेक्शन से चलने वाली ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सुविधा लगभग लगभग प्रारंभ कर दी गई है। कुछ ट्रेनों में सुविधा पूर्व में प्रारंभ की जा चुकी है शेष में अलग-अलग तिथियों में आरक्षित टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। कुछ सप्ताह में 3 दिन चलने वाली एवं सप्ताहिक ट्रेन में 4, 5, 10, 13, 14  से जनरल टिकट की सुविधा ट्रेनों में उपलब्ध हो जाएगी। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी। बताया गया कि अभी कम से कम किराया 30 रुपए रहेगा। अनूपपुर से अमलाई,कोतमा, शहडोल तक मिनिमम 30 रुपए किराया लगेगा।किराया एक्सप्रेस ट्रेन का ही लगेगा। मिनिमम किराया 30 रुपए निर्धारित किया गया है। अब टिकट घर से अनारक्षित टिकट लेकर तत्काल यात्रा की जा सकती है।इसके अलावा यू टी एस एप एवं स्टेशन पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी टिकट ली जा सकती है। रेलवे ने नया टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया है बताया जाता है कि 1 अक्टूबर से रेलवे की नई समय सारणी लागू की जाएगी। अभी जिन स्टेशनों पर स्टॉपेज बंद है उसके प्रारंभ करने के लिए किसी तरह का निर्णय रेलवे बोर्ड ने नहीं लिया है। बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड के जीरो बेस्ड टाइम टेबल के निर्देशानुसार यात्री गाड़ियों का संचालन एवं ठहराव प्रदान किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget