चुनाव में जीत हासिल करने, भाजपा के उम्मीदवारों को जीत का मंत्र देने आयोजित हुई बैठक
अनूपपुर/पसान
पसान नगर पालिका नगरी चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है राजनीतिक पार्टियों में प्रचार-प्रसार का दौर बढ़ता ही जा रहा है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 से लेकर 18 तक के भाजपा अभ्यार्थियों एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में नगरी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने एवं भाजपा के उम्मीदवारों को जीत का मंत्र देने उनका उत्साह बढ़ाने उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए स्वयं प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने पार्टी के अभ्यर्थियों को चुनाव के संबंध में समझाइश देते हुए बताया कि वार्ड के मतदाताओं के पास अपने प्रदेश एवं देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलते हुए सभी का साथ लेकर गरीबों के उत्थान उनके विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है केंद्र सरकार की एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मतदाताओं को देते हुए उनसे भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करें उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि उनका और उनके नगर का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशियों पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं वह लोग कभी भी पार्टी के हित में नहीं रहे वह केवल अपने स्वार्थ के लिए जुड़े थे और स्वार्थ पूरा ना होने पर आज वह बाहर हो गए भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इसके कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में अपने आपको गौरवान्वित मानते हैं आज स्थिति यह है कि भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई भी पार्टी दिखाई नहीं देती।
पसान नगर पालिका क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण में शिकायत को लेकर भी मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि शिकायतें मिली है और उन शिकायतों की जांच विभाग द्वारा की जा रही है गरीबों के खाद्यान्न वितरण पर जालसाजी फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
भाजपा अभ्यार्थियों से मंत्री जी ने की चर्चा-- चुनावी बैठक में प्रदेश के खाद्य मंत्री पसान के वार्ड क्रमांक 9 से लेकर 18 तक के भाजपा अभ्यार्थियों से चर्चा की उनसे चुनाव संबंधी किसी भी समस्या के विषय में जानकारी ली इस दौरान सभी अभ्यार्थियों ने किसी भी प्रकार की शिकायत मंत्री जी के सामने नहीं रखी और सभी ने विश्वास के साथ मंत्री जी को आश्वस्त किया कि हमारा प्रचार-प्रसार सुचारू रूप से चल रहा है कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है और हम विजय होंगे भारतीय जनता पार्टी सभी वार्डों में जीत हासिल करेगी।
पूर्व पार्षद सहित केवट समाज के लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता-- बैठक के दौरान पसान के वार्ड क्रमांक 12 के पूर्व पार्षद नेहा बलराम केवट एवं संतोष केवट राजू केवट सहित वार्ड क्रमांक 15 से बाबूलाल पनिका अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए इस अवसर पर खाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी ने उनका स्वागत अभिनंदन करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 17 के प्रत्याशी रामअवध सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए आम मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे अपील करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के खाद मंत्री अनूपपुर जिले के विधायक जिन्होंने इस जिले के विकास के लिए कोई कमी नहीं किए हैं और आज समय है कि हम सब पसान से भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को विजई बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुने और भाजपा की सरकार बनाकर मंत्री जी का सम्मान करें उक्त बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों अतिथियों ने भी अपने अपने संबोधन एवं अपने अपने विचार भाजपा प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को दिए और सभी ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने की अपील किए इस दौरान पसान नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संयोजक अशोक लाल दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता महेश मिश्रा पूर्व जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीना तंनवर उपाध्यक्ष सीता सोनी वरिष्ठ भाजपा नेता फैज मोहम्मद बैठक का संचालन कर रहे भाजपा मंडल पसान के महामंत्री धीरेंद्र सिंह, सहित भाजपा के पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।