नगरपालिका परिषद अनूपपुर का चुनाव 13 जुलाई को होने वाला है मगर वार्ड़ का चुनाव दिन प्रतिदिन कांटे की टक्कर में तब्दील होते दिख रहा है सारे प्रत्याशी अपने जीत के लिए जमकर रात दिन प्रचार करके निर्वाचित होने के जोर लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। सभी लोग अपनी पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं प्रत्याशी सारे समीकरण आजमा के चुनाव अपने पक्ष में कर लेना चाहता है कई वार्डो में त्रिकोणीय, बहुकोणीय व 2 प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है प्रचार के लिये मात्र 8 दिन बचे हैं वार्ड़ नं. 11 में 10 प्रत्याशी के चुनाव मैदान में उतरने के बाद बहुकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है सभी प्रत्याशी अपने अपने प्रचार में लगे हैं मगर लोग अपने हार के डर से ओछी राजनीति का हथकंडा अपनाते हुए नजर आ रहे हैं इस वार्ड़ मे प्रमोद सोनी पार्षद के लिए चुनावी मैदान में है इनके द्वारा वार्ड़ में चुनाव प्रचार के लिए बैनर और पोस्टर जगह जगह लगवाए थे शनिवार की बीती रात 10 से 12 लोग रात को 12 बजे वार्ड़ में आये और इस वार्ड़ के प्रत्याशी प्रमोद सोनी के 3 बैनर और 25 से 30 पोस्टर फाड़कर नाली और जमीन में फेंक दिए वार्ड़ के कुछ लोगो ने इस हरकत को करते देखा मगर रात होने के कारण ग्रुप के लोगो को पहचान नही सके। बैनर पोस्टर फाड़ने वाले लोग किस प्रत्याशी के समर्थक थे इसका पता नही चल पाया है मगर जिसने भी इस तरह का काम करवाया है बिल्कुल भी सही नही है इस तरह का कार्य करना ओछी राजनीति के तरफ इशारा करती है। इस प्रकार की घटना करने से यह प्रतीत होता हैं कि प्रमोद सोनी के चुनाव में उतरने से किसी न किसी को अपने हार का खतरा साफ साफ दिख रहा हैं। इस मामले में प्रमोद सोनी का कहना है कि जिसको जो करना हो कर ले हम चुनाव के रास्ते से हटने वाले नही है हम अपना प्रचार लगातार करते रहेंगे और जिसको भी लड़ना है तो सामने आकर लड़ ले पीठ पीछे इस तरह की हरकत अशोभनीय है आ देखले जरा किसमे कितना है दम हार जीत तो किस्मत का खेल है समय आने पर सबको पता चल जाएगा कौन किस पर भारी पड़ता हैं।