केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में शुरू हो रही है नि:शुल्क आईएएस कोचिंग सेंटर
अनूपपुर/अमरकंटक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों के लिए एक नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत करने जा रहा है। जिसमें यू.पी.एस.सी. द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों को तैयार किया जाएगा। इस नि:शुल्क कोचिंग क्लास का संचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की योजना के अंतर्गत स्थापित डॉ आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र द्वारा किया जाएगा और यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है।
उक्त विषय की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि 'यह कोचिंग क्लास पूर्णता: नि:शुल्क है और इसका लाभ अनुसूचित जाति समुदाय के छात्र ले सकेंगे। इस कोचिंग में अनुसूचित जाति समुदाय के स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता वाले 22 से 37 वर्ष की आयु के छात्र प्रवेश पा सकते हैं। इसके लिए कुल 100 सीटें निर्धारित हैं जिसमें 33% महिला अनुसूचित जाति समुदाय के लिए आरक्षित हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igntu.ac.in पर उपलब्ध है।