मतदान मेरी जिम्मेदारी मेरा पहला वोट, पहली बार मतदान करके खुश हुए युवा
अनूपपुर/जैतहरी
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह और जोश दिखा। लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानी जाती है। जीत-हार के लिए एक वोट का महत्व होता है। अपनी मनपसंद उम्मीदवार को चुनने का हक होता है। शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास में ऐसे कई युवाओं ने मतदान किया जिन्हें पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला। मतदान के लिए लाइन में लगने से लेकर मतदान करने तक उनके अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला।वोट डालने के बाद स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी मोहन सिंह ने कहा कि हमें वोट डालकर अच्छा लगा मुझे इंतजार था कि कब मेरे को वोट डालने का अधिकार मिलेगा। वह दिन आ गया। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे आज पहली बार वोट डालने का मौका मिला तो अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट दिया।मैंने निभाया अपना फर्ज, अब है आपकी बारी।