चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े चोरों ने मकान का तोड़ा ताला, 2 लाख 50 हजार की चोरी

चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े चोरों ने मकान का तोड़ा ताला, 2 लाख 50 हजार की चोरी


अनूपपुर/कोतमा

थाना कोतमा क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं मे बढ़ोत्तरी हो रही है। क्षेत्र में आये दिन लूट, चोरी, धोखाधड़ी सहित अन्य मामले देखने को मिल रहे है। नया मामले में कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 का है, जहां दिनदाहड़े सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा 2 लाख 25 हजार रूपये के जेवरात सहित 25 हजार नगद रूपये की चोरी कर लिया गया है। लगातार घटनाओं में हो रही वृद्धि पर कोतमा पुलिस सुर्खियों में है और इनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना प्रारंभ हो गये है। जिसमें 23 जून को दोपहर लगभग 12 बजे कोतमा चैपाटी तिराहा पीडीएस दुकान के पास बाइक में सवार दो युवको द्वारा काॅलरी कर्मचारी से नगद 50 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने, 4 जून को गोविंदा बाजार से काॅलरी के कबाड़ से लोड़ बिना नंबर की ट्रक को जब्त कर जांच के नाम पर लगभग 8 दिन तक थाना परिसर में खड़ा रखने के बाद बाद छोटी सी चालानी कार्यवाही कर छोड़ देने,  28 जून की दोपहर लगभग 1 बजे वार्ड 7 एलआईसी ऑफिस के पीछे झाड़ियों में शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी करने के मामले मे शामिल आरोपियों को छोड़े जाने तथा जनता प्रोविजन दुकान के नौकर द्वारा 10 लाख रूपये की सामग्री को चोरी कर कोतमा अन्य व्यापारियों को बेचे जाने का मामला जिले की सुर्खियों में चल रहा।

*चोरों ने उड़ाए लाखो के जेवरात और रुपये*

मामले की जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को वार्ड 7 बनियाटोला निवासी 55 वर्षीय सरोज द्धिवेदी पति पुष्पराज द्धिवेदी के सूने घर में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर अज्ञात चोरो द्वारा लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रूपये चोरी कर चपंत हो गये। जिसकी शिकायत 2 जुलाई को सरोज द्विवेदी ने थाने में दर्ज कराई। जहां शिकायत के माध्यम से उन्होने बताया कि वह 30 जून की रात लगभग 10 बजे घर में ताला लगाकर अपने पुस्तैनी घर ग्राम छिरहाई जिला सतना कुलदेवता की पूजा पाठ कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। जहां 1 जुलाई को घर में काम करने वाली बाई अनीता ने उन्हे फोन कर बताया कि वह दोपहर 1 बजे खाना खाने अपने घर चली गइ और 2.30 बजे वापस आई। जहां घर के दो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जिसकी सूचना पर 1 जुलाई की रात लगभग 2 बजे मै अपने घर पहुंची, जहां घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अंदर रखी अलमारी का लाॅक भी टूटा हुआ था। जहां अलमारी के अंदर रखे 5 नग पुराने सोने की मोहर वनज 50 ग्राम, एक सोने की चैन 20 ग्राम, एक सोने की अंगूठी 5 ग्राम, एक नग सोने की सलाई 2 ग्राम, दो नग सोने का मंगलसूत्र वनज 10 ग्राम एवं नगदी 5 हजार रूपये आलमारी मे नही थे। वहीं दूसरे कमरे में की आलमारी जिसमें सोने का झूमका 10 ग्राम, सोने की अंगूठी 3 नग वनज 10 ग्राम, सोने का चाँद एक तोला, एक नग चांदी का करधनी 5 तोला, पायल वनज 3 तोला, चांदी का सिक्का वजनी 1 तोला एवं नगदी 20 हजार रूपये कुल 2 लाख 50 हजार रूपये को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। पूरे मामले मे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया। लेकिन अब जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget