IGNTU विश्वविद्यालय के समस्याओं के लिए नरेंद्र मरावी ने राज्यपाल से की मुलाकात

IGNTU विश्वविद्यालय के समस्याओं के लिए नरेंद्र मरावी ने राज्यपाल से की मुलाकात


अनूपपुर। 

अमरकंटक इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य नरेंद्र मरावी ने भोपाल स्थित राजभवन में पहुंच कर महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर विश्व विद्यालय की तमाम समस्याओं के समाधान हेतु बात की। नरेंद्र मरावी ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए उन्होंने तमाम मुद्दों पर राज्यपाल से बातचीत की तथा विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की कई मांगों को प्रमुखता के साथ राज्यपाल के समक्ष रखा विश्वविद्यालय में लंबे समय से जिन तमाम मांगों को लेकर आवाज उठ रही थी उस आवाज को पहुंचाने का काम कार्य परिषद के सदस्य नरेंद्र मरावी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सभी विषयों को रखा। महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अमरकंटक विश्वविद्यालय को लेकर कार्य परिषद के सदस्य नरेंद्र मरावी से सार्थक बातचीत की और भरोसा दिया कि जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान किया जाएगा और विश्वविद्यालय के प्रगत की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget