मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम
*चार सदस्यीय दल बिजुरी नगर पालिका में खरीदी में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की करेगा जांच*
अनूपपुर/बिजुरी
नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदों के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी पर जे ई एम के माध्यम से की गई खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की गई थी। जिस पर नगरीय निकाय संचालनालय भोपाल के द्वारा संज्ञान लेते हुए खरीदी कार्य की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो सोमवार को नगरपालिका कार्यालय जांच के लिए पहुंचा। जिनके द्वारा नगरपालिका कार्यालय सहित स्टोर रूम में पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी पर लगाए हुए आरोपों की जांच करने के लिए पहुंचे।
*यह रहे शामिल*
संचालनालय नगरीय निकाय विभाग के द्वारा गठित दल में अधीक्षण यंत्री नगरी निकाय विभाग भोपाल के सुरेश सेंजकर को अध्यक्ष एवं सहायक यंत्री निखिल सिंह, सहायक संचालक मनोज श्रीवास्तव तथा सहायक लेखा अधिकारी सिद्धांत अवस्थी को इस जांच टीम में सदस्य के रूप में नामित किया गया है । जिनके द्वारा सोमवार को पहुंचकर जांच प्रारंभ की गई इनके साथ नगरी प्रशासन विभाग शहडोल में पदस्थ शोभाराम शर्मा उपस्थित रहे ।
*3 वर्षों की सामग्री क्रय तथा निर्माण कार्यों की होगी जांच*
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के द्वारा जारी किए गए आदेश में बीते 3 वर्षों में बिजुरी नगर पालिका में किए गए सामग्री क्रय तथा निर्माण कार्यों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। जो 15 दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट संचालनालय को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह पार्षद मुकेश जैन ,विवेक द्विवेदी, संजय कौल, पूनम केश कुमार चौधरी ,लक्ष्मी देवी शुक्ला उपस्थित रहे ।