चोरी के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

चोरी के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता



रामनगर थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है साथ पूर्व में हुई चोरियों का भी खुलासा रामनगर पुलिस द्वारा किया गया जिसमें रामनगर पुलिस स्टाफ के द्वारा कठिन परिश्रम व मेहनत के कारण ही इस चोरी का पर्दाफाश किया जा सका।

अनूपपुर/रामनगर

दिनांक 17 मार्च 2022 को फरियादी मंजूरअली आलम पिता अब्दुल मजीद साह उम्र 29 वर्ष निवासी डोला रामनगर ने थाना रामनगर मे रिपोर्ट किया कि उसकी मोबाईल बिक्री एवं रिपेरिंग की दुकान राजनगर बस स्टैंड, अखिलेश अग्रवाल की किराना दुकान एवं संतोष चौररिया की जनरल स्टोर एवं पान दुकान से दिनांक 16.03.22 की दरम्यानी रात की रात कोई अज्ञात चोर नगदी 20000 रूपये मोबाइल सामग्री, पेन ड्राईव, डाटा केबल, मेमोरी, स्पीकर, पावरबैंक व मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के, राजश्री के पैकेट, सिगरेट आदि सामान कुल कीमती 86600 रूपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये है जिसकी रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 92/22 धारा 457,380 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये, रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज व प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर व सायबर सेल अनूपपुर की मदद से कार्यवाही करते हुये आरोपी श्यामलाल सिहं पिता देवनारायण सिहं उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बसनिहा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म0प्र0) को चितरगीं जिला सिंगरौली से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसनें उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी गया मशरूका 04 नग की पैड मोबाइल, 01 नग एन्ड्राईड मोबाइल, 01 नग पावर बैंक, दो मेमोरी कार्ड, 01 नग पेनड्राईव, 01 नग ब्लूटूथ, 01 नग स्पीकर, 03 नग चार्जर, 06 नग मोबाइल कवर, 13 नग हेड फोन, 03 नग बाडी स्प्रे, 01 नग प्लास तथा नगदी 2000 हजार रूपये कुल कीमती 25000/- रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

*पुलिस की नाक में दम रखने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

आखिरकार सच ही कहा गया है कि अगर पुलिस अपने पर आ जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है इसी कड़ी में पुलिस की नाक में दम रखने वाले चोर को पुलिस ने सिंगरौली से गिरफ्तार किया जिसमें इस कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के कुशल नेतृत्व में उपनिरी०विपुल शुक्ला, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, प्रआर0विवेक कुमार त्रिपाठी एवं सायबर सेल अनूपपुर आर० राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा के द्वारा की गई। पुलिस की इस कार्यवाही से राजनगर क्षेत्र की जनता ने पुलिस का धन्यवाद किया है जिन्होंने इस चोरी का पर्दाफाश कर जनता को अच्छा संदेश दिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget