महुआ पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालिका की मौत
अनूपपुर
17 जून फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत पाली ग्राम मौहारटोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महुआ पेड़ के नीचे डोरी बीन रही 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई । घटना की सूचना पर फुनगा चौकी पुलिस द्वारा मौके से निरीक्षण कर कार्यवाही की गई, इस दौरान ग्राम पंचायत पाली सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के लगभग पाली गांव निवासी अधेड सिंह गोड की 14 वर्षीय पुत्री कुं,रेशमा जो मौहारटोला में महुआ के पेड़ के नीचे डोरी बीन रही थी तभी अचानक आंधी तूफान एवं पानी के साथ तेज गरज से महुआ पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर रेशमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर फुनगा पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा घटना की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।