दबंगो, पूंजीपतियों के अवैध निर्माण पर कब चलेगा मामा का बुलडोजर जनता मांग रही जबाब
अनूपपुर/कोतमा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर सिर्फ गरीबों का आशियाना उजाड़ने के लिए बना है या अत्याचारी, दबंग,पूजीपतियों के लिए भी बुलडोजर नियम का निर्माण हुआ है ..? अनूपपुर जिले की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,कमिश्नर राजीव शर्मा ,कलेक्टर सोनिया मीना से जवाब मांग रही है कि अगर राज्य शासन का बुलडोजर अन्याय, अत्याचार के लिए बना है तो अनूपपुर शहर ,फुनगा, कोतमा, मे मामा का बुलडोजर क्यों नहीं चल पा रहा इस कार्यशैली से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं । ज्ञातव्य है कि अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 मवेशी बाजार के समीप एवं मुख्य मार्ग पर तालाब के मेड़ एवं आम के पेड़ को काटकर करोड़पति और पूंजी पतियों द्वारा बड़े-बड़े अट्टालिकाओ का तालाब के उत्तरी क्षेत्र और मुख्य मार्ग के समीप तालाब के मेड़ पर बड़ी-बड़ी अट्टालिकाओं का निर्माण होना ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी व कोतमा क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,आर आई, पटवारी, मूकदर्शक बनकर अपने आंख में काला चश्मा लगा लिए हैं नगर पालिका क्षेत्र कोतमा के वार्ड क्रमांक 4 मे तालाब और विशाल आम के वृक्षों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर कोतमा नगर के लोगों ने अनूपपुर जिले के संवेदनशील इमानदार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से मांग किए हैं कि समय रहते तालाब को बर्बाद कर आम के पेड़ को काटकर बड़े-बड़े अट्टालिका ओं का निर्माण किया जा रहा है उस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा आगामी समय में कोतमा नगर में तालाब के मेड और कल्पवृक्ष आम के पेड़ देखने को नहीं मिलेंगा।