पंचायत चुनाव में वोट बैंक के लिए खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन, ग्रामीणों ने की शिकायत
अनूपपुर
अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत में चुनावी माहौल में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखने को मिल रहा है, जहां पर सरपंच उपसरपंच सचिव द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे है
अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में पूर्व जनप्रतिनिधियो द्वारा सचिव के साथ मिलकर चुनाव में वोट बैंक का फायदा उठाने के लिए कुछ लोगो की समस्या को देखकर पंचायत से कार्य कराया जा रहा जिससे यह प्रतीत होता है कि चुनाव में फायदा पहुचने वाले व्यक्ति के परिवार रिश्तेदार और उनके करीबियों का मत अपने पक्ष में करने का चुनावी राजनैतिक षड्यंत्र रचकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बेधड़क किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून 2022 वार्ड नंबर 3 के निवासी मनोज पांडे के घर के सामने सार्वजनिक नाली पर चीप लगवाया गया है इस कार्य मे पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं सचिव के द्वारा कराया गया है यह कार्य पूर्व ने स्वीकृत नही है मगर वोट बैंक के लिए एक व्यक्ति को लाभ पहुचाकर चुनाव में फायदा लेने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच के द्वारा कोतमा से किसी दुकान से चीप मंगवाकर लगवाया गया है जिसका भुगतान बाद में पंचायत में बिल लगाकर दुकानदार को करवा दिया जाएगा जिसकी जानकारी सचिव और ग्रामीणों को भी है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारीअनूपपुर से की है।
*निर्वाचन अधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत*
चुनाव में पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा सचिव के साथ मिलकर चुनाव आदर्श आचार संहिता का खुलकर दुरुपयोग करने पर ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ से लिखित एवं सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प में की है।
हमारे पास जानकारी आई है हम टीम भेजकर इसकी जांच करवाते हैं।
*उषा किरण गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत अनूपपुर*
नाली निर्माण या ढकने कार्य बिना प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर ग्राम पंचायत के तात्कालिक जनप्रतिनिधि द्वारा कराई गई है तो स्पष्ट रूप से यह आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है।
*गौरव पाण्डेय ग्रामीण बेलिया बड़ी*