खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते खनिज विभाग ने जप्त किया वाहन
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगवानी रोड कोतमा 10 जून 2022 को खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते एक वाहन को जब तक कर कार्यवाही की है मौके पर पकड़े गए वाहन क्रमांक यूपी 64 ए टी 77 25 के चालक से जब दस्तावेज की मांग की गई तो मौके पर वाहन चालक द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए वाहन को पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा है मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है