आज विश्व सिकल सेल दिवस मैराथन दौड़, ब्लड डोनेट व संवाद का होगा कार्यक्रम

आज विश्व सिकल सेल दिवस मैराथन दौड़, ब्लड डोनेट व संवाद का होगा कार्यक्रम


अनूपपुर

अनुपपुर जिले में कार्यरत संस्था जन स्वास्थ्य सहयोग गर्नियारी में सिकल सेल प्रोजेक्ट परियोजना समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता फैलाने व रोकथाम के लिए प्रत्येक वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस संदर्भ में जिले में कार्यरत संस्था जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी द्वारा शहर में मैराथन दौड़, रक्त दान व सिकल सेल के बारे में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन करना तय किया गया है।

सिकल सेल विकृति एक आनुवंशिक रोग है, पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाले इस रोग में गोलाकार लाल रक्त कण (हीमोग्लोबिन) हंसिये के रूप में परिवर्तित होकर नुकीले और कड़े हो जाते हैं। ये रक्त कण शरीर की छोटी रक्तवाहिनी (शिराओं) में फंसकर लिवर, तिल्ली, किडनी, मस्तिष्क आदि अंगो के रक्त प्रवाह को बाधित कर देते हैं। रक्त कणों के जल्दी-जल्दी टूटने से रोगी को सदेव रक्त की कमी (एनीमिया) रहती है। इसलिए इस रोग को सिकल सेल एनीमिया भी कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आधिकारिक तौर पर वर्ष 2008 में यह घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सिकल सेल बीमारी को लेकर जिले के लोग समझ सके, जान सके और इससे बचाओ के लिए जागरूक हो सके इसलिए शहर में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक मैराथन दौड़ उत्कृष्ट विद्यालय इंदिरा तिराहा से कलेक्टर कार्यालय तक किया जाएगा। उसके बाद रक्त दान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। ऑनलाइन बेबीनार का आयोजन सुबह 9:30 से शाम 7 बजे किया जाएगा। जिसमे गणमान्य नागरिक भाग लेकर सिकल सेल के बारे में जानकारी ले सकेंगे व सवाल भी कर सकेंगे।

जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था ने जिले के नागरिक से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस आयोजन में जुड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने बनाये।कार्यक्रम में जुड़ने के लिए दिए गए बारकोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर करवा सकते है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget