हिंदुस्तान पावर एवं अमरकंटक में आयोजित योग शिविर ने सिखाया संतुलित जीवन का सूत्र

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन


हिंदुस्तान पावर परिसर में आयोजित योग शिविर ने सिखाया  संतुलित जीवन का सूत्र 

अनूपपुर/अमरकंटक/जैतहरी

संतुलित, स्वस्थ और सुखमय  जीवन के लक्ष्य को समर्पित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिंदुस्तान पावर परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योगिनी आचार्या सुधा मालवीय और उनकी सहयोगियों के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में परिसरवासियों ने निरोग जीवन के लिए योग की उपयोगिता का संदेश हासिल किया। 

परिसर के समवेत भवन में आयोजित इस शिविर में कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के प्रमुख आरके खटाना ने योगाचार्य और इनकी सहयोगियों का परिचय कराते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । आचार्या ने  संतुलित जीवन और सर्वांगीण मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता को समझाते हुए कहा कि भागमभाग और तनाव के इस दौर में योग हमारे सुखमय जीवन की कुंजी है। इस मौके पर कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ बसंता कुमार मिश्रा ने योग को भारत की ओर से दुनिया का सबसे बड़ा उपहार बताते हुए इसे स्वास्थ्य का प्रहरी करार दिया। 

आचार्या के मार्गदर्शन में शिविर के सहभागियों ने शरीर के विभिन्न अंगों को लाभ पहुंचाने वाले आसनों, मुद्राओं, भंगिमाओं का गहन अभ्यास किया। परिसरवासियों ने सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, भ्रामरी,कपालभाति, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम आदि जैसे उपयोगी आसनों और मुद्राओं का अभ्यास कर इस शिविर से निरोग जीवन का संदेश प्राप्त किया। आचार्या ने विभिन्न रोगों के इलाज में अलग-अलग आसनों और मुद्राओं की उपयोगिता पर रोशनी डालते हुए परामर्श भी प्रदान किया। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे उत्साह के साथ पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में पेश इस भारतीय प्रस्ताव को सर्वाधिक अनुमोदन प्राप्त करने का श्रेय जाता है।

अनूपपुर जिले के अमरकंटक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के अवसर पर मानवता के लिए योग थीम पर भारत में 75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है भारत सरकार के निर्देश पर 75 प्रमुख स्थानों में से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित है कार्यक्रम में कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रकाश मणि त्रिपाठी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संचालक प्रवीण जी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल सीआरपीएफ के कमांडेंट राजीव चौधरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान  सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं योग प्रेमी योगाभ्यास के लिए उपस्थित है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget