भाजपा से नही मिला टिकट क्या रुपये की भेंट चढ़ गया पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता

भाजपा से नही मिला टिकट क्या रुपये की भेंट चढ़ गया पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता


अनूपपुर/डोला              

नगर परिषद डोला के अंतर्गत‌ वार्ड नंबर 7 से प्रबल दावेदार प्रेमचंद यादव उर्फ राजू यादव जोकि लगभग 30 वर्ष से भाजपा के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं यह सरपंच मंडल अध्यक्ष जिला महामंत्री दो बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं डोला में यह भाजपा के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में देखे जाते हैं हर सुख दुख में लोगों के लिए खड़े होना और भाजपा के लिए समर्पित रहना लगभग इन को टिकट मिलना तेरे ही था क्योंकि यह एक बहुत ही पुराने कार्यकर्ता और पार्टी के प्रति समर्पित है लेकिन  जैसे ही लिस्ट जारी यह कहकर इनका टिकट काट दिया गया कि सर्वे में इनका नाम नहीं है यह कहकर टिकट काट दिया गया क्योंकि अगला प्रत्याशी पैसे से रसूख वाला आदमी है ब्राह्मण होने के कारण इन्होंने ओबीसी के प्रेमचंद यादव को टिकट ना देना उचित समझा जिला अध्यक्ष ने पैसे के दम पर उनकी टिकट दे दी जबकि इनका समधी का लड़का अतुल तिवारी संविलियन में भर्ती है इस भर्ती को ढकने के लिए जिलाध्यक्ष ने इस भ्रष्टाचार को और बढ़ाने के लिए रवि शंकर तिवारी उर्फ छोटन तिवारी के  टिकट दे दी एक सच्चे कार्यकर्ताओं जो कि जिला अध्यक्ष की दौड़ और विधायक की दौड़ में हैं उनको एक पार्षद तक की टिकट नहीं देने से अच्छे साल कार्यकर्ता के साथ बहुत बड़ा छल है, ऐसे ही पौराधार  से शोभा तिवारी राजनगर से संगीता माली भीम जयसवाल सुमन आनंद सिंह जैसे कार्यकर्ताओं का भी टिकट काट दिया गया।     

प्रेमचंद यादव बहुत ही पुराने और बीजेपी के प्रति समर्पित आदमी है उनका नाम तो तकरीबन तकरीबन फाइनल ही था उनकी टिकट कटना मेरे भी समझ से बाहर है टिकट कैसे कटी यह तो जिला अध्यक्ष ही बता पाएंगे

 *रामदास पुरी चुनाव प्रभारी डोला*

प्रेमचंद यादव ने डोला में भाजपा का बीज बोया है उनका टिकट कटना समझ से परे है 

*दिलीप जसवाल पूर्व विधायक*     

मुझे कुछ नहीं मालूम आप जिला अध्यक्ष से बात करिए 

*राजेश मिश्रा जिला प्रभारी अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget