कबाड़ चोरी के साथ ही दो आरोपियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
फरियादी ब्रजशंकर तिवारी पिता लालमणि तिवारी उम्र 58 वर्ष निवासी सुरक्षा प्रभारी आर0ओ0 राजनगर थाना रामनगर में रिपोर्ट लेख कराया कि 7/8 खदान राजनगर में रेल्वे लाईन के किनारे बिजली का लोहे का खम्भा तथा 7/8 खदान का स्टोर रूम में रखे 10 नग रोलर एवं 08 नग रूफ बोल्ट राड नही था कोई अज्ञात चोर एक साथ रेल्वे लाईन के किनारे लगे लोहे का खम्भा कीमती 25000/- रूपये एवं 10 नग रोलर एवं 08 नग रूफ बोल्ट राड कीमती 5000 रूपये कुल कीमती करीबन 30000/- रूपये का चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र० 240/22 धारा 379,457,380 ता.हि. का कायम किया गया। साथ ही विवेचना में लिया गया जिस पर पुलिस अर्धीक्षक अनूपपुर द्वारा आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये, रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपी 01- अमित कुमार चौधरी पिता मनोज चौधरी उम्र 20 वर्ष, 02- लल्लू यादव पिता गंगा यादव उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्र0 03 काली बस्ती राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर को घटना के महज कुछ घण्टो के अन्दर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गया मशरूका बिजली का लोहे का खम्भा, 10 नग रोलर एवं 08 नग रूफ बोल्ट राड एवं आरी ब्लेड कुल कीमती करीबन 30000/ रूपये जप्त किया गया व आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशलं मार्ग दर्शन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0आर0के0 बैस के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 सनत द्विवेदी, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 श्रीश्याम शुक्ला,आर0 राहुल प्रजापति की अहम भूमिका रही हैं।