सांप काटने से महिला की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व हुई मौत
अनूपपुर
17 जून कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 कि,मी,दूर स्थित ग्राम जमुड़ी मे गुरुवार की रात घर मे जमीन पर बैठी 37 वर्षीय महिला के पैर मे जहरीले सर्प के काटने से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया किंतु अस्पताल पहुंचने के पूर्व महिला की मौत हो गई,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।
इस संबंध में मृतिका के पति मुकेश सिंह ने बताया कि वह व उसकी पत्नी पार्वती सिंह गुरुवार की रात घर पर रहे है,पत्नी जमीन में बैठी थी इस दौरान जहरीले सांप ने पैर के नीचे तलवा मे काट दिया,रात में लाइट ना होने तथा प्रकाश की अन्य व्यवस्था ना होने के कारण साप नहीं दिख सका जिसके बाद उसने गांव की जड़ी- बूटी व अन्य चीजों का उपयोग कर देर रात पत्नी की हालत खराब होते दिखने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व 37 वर्षीय पार्वती सिंह की मौत हो गई,जिसकी सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी बिपिन बिहारी राय द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर घटना की डायरी कोतवाली अनूपपुर में आगामी जांच हेतु भेजा गया।