पुलिस ने अवैध शराब किया जप्त एक आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी मौके से फरार
अनूपपुर
अमलाई विवेकनगर कस्बा भ्रमण के दौरान साथ ही अपराधों की धर पकड़ में हमराह स्टाप सउपनि.लालमणि चौधरी व चालक आर.अरविन्द परमार ग्राम विवेकनगर में जरिये मुखविर द्वारा सुचना मिली की एक व्यक्ति मोटर सायकल में सफेद रंग की 2 बोरियों में करीबन 6 पेटियों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीच में रखकर एक व्यक्ति मोटर सायकल चला रहा व एक व्यक्ति मोटर सायकल में पीछे बैठकर अवैध शराबकी बोरियों को पकड़कर अमलाई तरफ से अनुपपुर तरफ लेकर जा रहे हैं। मुखबिर के बताये स्थान पर विवेकनगर रेलवे कालोनी के पास चचाई पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल को रोकवाया गया तो जो व्यक्ति मोटर सायकल में पीछे बैठा हुआ था पुलिस को देखकर भाग गया व एक व्यक्ति जो मोटर सायकल चला रहा था उसे मौके से पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सुशान्त पटेल पिता संतलाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी दुलहरा थाना कोतवाली अनूपपुर का रहने वाला बताया व एक व्यक्ति जो पीछे बैठा था उसका नाम अतीष पटेल बताया। सुशान्त पटेल के कब्जे से दो बोरियों में कुल 6 पेटी 50 50 पात्र की देशी व अंग्रेजी शराब कुल 54 ली. कुल कीमती 22500 रुपये व एक अदद मोटर सायकल हीरो सुपर स्पेण्डर लाल काला रंग का क्र. MP65ME-2327 कीमती 80000 रुपये कुल मसरूका 102500 रुपये का जमां कर धारा 34(1),34 (2) आबकारी एक्ट एक्ट के तहत आरोपी सुशान्त पटेल को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनुपपुर सुश्री क्रीर्ति बघेल के कुशल नेतृत्व में बाना प्रभारी निरी.बी.एन. प्रजापति, सउनि.लालमणि चौधरी चालक आर.अरविन्द परमार के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।