चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन, एसडीएम से शिकायत की कार्यवाही की मांग

चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन, एसडीएम से शिकायत की कार्यवाही की मांग


अनूपपुर/जैतहरी

जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत क्योटार में पंचायत चुनाव में आचरण आचार संहिता प्रार्थी प्रतिमा सिंह वार्ड क्रमांक 3 एवं सरपंच प्रत्यासी रामरती अगारिया के द्वारा प्राथमिक पाठशाला नवाटोला में बगैर आयोग के परमिशन का प्रचार कर रहे थे जो आचरण अचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है एवं शिक्षक सुधीर नामदेव व राजेश जैन के द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा सिंह का प्राचार किया जा रहा था एवं सरपंच का प्रचार किया जा रहा था शासकीय कर्मचारियों के द्वारा प्रचार किये जाना आचरण आचार संहिता का उल्लंघन का कार्यवाही किये जाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी जिला अनूपपुर को लिखित शिकायत करते हुए उल्लेख किया गया जहां प्राथमिक पाठशाला केंद्र नवाटोला में वार्ड क्रमांक 3 प्रत्यासी प्रतिमा सिंह व सरपंच प्रत्यासी रामरती के द्वारा आठ समूहों को गुप्त तरीके से पाठशाला केन्द्र में बुलाकर प्रचारवप्रसार किया जा रहा था सोना केवट के द्वारा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 3 प्रत्यासी के लिए समस्त आठ समूहों को बुलाकर पर्ची बांटकर प्रचार कर रहे थे एवं आचरण आचार संहिता लागू है समस्त समूहों की कार्यवाही पंजी जप्त कर जांच कराते हुए समूह के अध्यक्ष एवं सचिव के खिलाफ आचरण आचार संहिता का उल्लंघन किया गया जो मौके पर मौका पंचनामा 22-०6-2022 को समूहों का नाम सरस्वती समूह,जय लक्ष्मी माँ,वैष्णवी समूह,यशोदा समूह,संगम समूह,यशिका समूह,एकता समूह,श्रीराम समूह मौका पंचनामा की छायाप्रति भी सलंग्न देते हुए प्राथी राजकुमारी सर्राटी द्वारा लिखित शिकायत देते हुए अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी से मांग किया इस तरह आचरण संहिता का उल्लंघन करने वाले शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget