विद्युत लाइनमैन सन्तोष तिवारी का हार्ट अटैक से निधन नगर में शोक की लहर

विद्युत लाइनमैन सन्तोष तिवारी का हार्ट अटैक से निधन नगर में शोक की लहर


अनूपपुर/कोतमा

लोढी ग्राम के तिवारी परिवार में देखने को मिला जब विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइनमैन संतोष तिवारी का पूरा परिवार अपने छोटी भतीजी लाडली आशी का जन्मदिन मना रहा था पूरे परिवार के लोग एवं घर मोहल्ले के लोग जन्मदिन की खुशी मनाते हुए पूरा परिवार एवं मोहल्ले के लोग एक साथ बैठकर भोजन किए अपने अपने घर को जब लोग जाने लगे कुछ ही पल में भतीजी आशी के बड़े पापा संतोष तिवारी को अचानक घुटन सा हुआ हल्की घबराहट हुई उनकी स्थिति को देखकर परिजन उनके भाई एवं भतीजे व घर परिवार के अन्य सदस्य तत्काल कोतमा चिकित्सालय लेकर पहुंचे वहां के डॉक्टरों ने उनके स्थिति का परीक्षण करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया इस तिवारी परिवार में खुशी के माहौल में गम का पहाड़ टूट पड़ा, उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले के विद्युत मण्डल कोतमा क्षेत्र के कदमटोला सबस्टेशन मे पदस्थ लाइन मैन सन्तोष तिवारी निवासी ग्राम लोढ़ी तहसील कोतमा की ह्रदय गति रुक जाने से देर रात मृत्यु हो गयी। जिससे विद्युत विभाग सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी | जानकारी अनुसार गुरुवार की दरम्यानी रात लगभग 11 बजे लाइन मैंन सन्तोष तिवारी के सीने मे अचानक दर्द उठा। जिन्हें परिजनों द्वारा कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां अस्पताल पहुचने पर डाक्टरो ने इलाज कर बचाने का बहुत प्रयास किये मगर ईश्वर की मर्जी के बगैर सफलता नहीं मिली। अंततः डॉक्टरों के इलाज के दौरान ही सन्तोष तिवारी की मृत्यु हो गयी। जिन्हें वापिस ग्रह ग्राम ले जाया गया। विदित होकि अपने सरल सहज स्वभाव व अपनी कार्यकुशलता से विभाग में एक अच्छे कर्मचारि होने का उनका अपना रिकार्ड था। सन्तोष तिवारी के असमय मृत्यु होने से उनके परिवार व इष्ट मित्रों को बहुत गहरा आघात पहुंचा है। संतोष तिवारी का अंतिम संस्कार निज निवास ग्राम लोढी तहसील कोतमा में हुआ जहां हजारों की संख्या में परिचित व विभाग के लोगो की उपस्थिति में तिवारी पंचतत्व में विलीन हुए। श्री तिवारी के निधन पर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, प्रभारी मंत्री मीना सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, बृजेश गौतम, राम नरेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, सुनील शराफ, अखिलेश द्विवेदी, हनुमान गर्ग, रामनारायण उरमलिया सहित क्षेत्र के आम नागरिक, सम्मानीय जन, एवं विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री व अन्य अधिकारी कर्मचारियों और पत्रकारों ने मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget