राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में आरुष का चयन, लोगों ने दी शुभकामनाएँ
अनूपपुर
आरुष ने अपनी मेहनत, लगन, माता - पिता के कुशल मार्गदर्शन और कुशाग्र बुद्धि के बूते राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 9 निवासी एवं वर्तमान में रायपुर ,छत्तीसगढ़ में बीएसएनएल में सहायक महाप्रबंधक पद पर कार्यरत उमेश नाथ मिश्रा के सुपुत्र आरुष की मम्मी श्रीमती डा सुषमा मिश्रा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग में पशु चिकित्सक हैं। उनके चाचा ब्रजेश नाथ अनूपपुर में शिक्षक हैं।
बचपन से ही माता - पिता के कुशल मार्गदर्शन में आरुष ने पूरे लगन और मेहनत से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उनका अभी तक का शैक्षणिक रिकार्ड सर्वोत्तम रहा है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी चयन परीक्षा में उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रथम और राष्ट्रीय स्तर पर 19 वां स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय सैन्य महाविद्यालय देहरादून से इन्होंने कक्षा 8 से 12 तक अध्ययन किया । आरुष की इस सफलता पर छत्तीसगढ़ के साथ - साथ मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में भी हर्ष व्याप्त है। उनकी इस उपलब्धि पर पत्रकार मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे, अजीत मिश्रा, जीवेन्द्र सिंह,अखिलेश सिंह, धर्मेन्द्र चौबे, संतोष तिवारी, मनोज सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, मोहम्मद रईस खान, अजय ध्यानी, प्रभात श्रीवास्तव,जयप्रकाश शर्मा, संजय तिवारी, महेन्द्र सिंह ,निरंजन यादव, प्रो आफताब अहमद सिद्दीकी, राजेश द्विवेदी, हरिशंकर वर्मा, राजेश पयासी सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएँ प्रदान की हैं।