पर्यावरण दिवस पर पेड़ों को बनाएं अपना दोस्त- श्रीमती शीला त्रिपाठी

पर्यावरण दिवस पर पेड़ों को बनाएं अपना दोस्त- श्रीमती शीला त्रिपाठी


विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर श्रीशील मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती शीला त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "हमारा और आपका दायित्व है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल को बनाए रखें। आज हमारे चारों तरफ जो बीमारियां फैल रही है, ये कहीं ना कहीं हमारा प्रकृति से रुष्ट होने के कारण हुआ है।

 आज हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। आज की पीढ़ी को पेड़-पौधों की पूजा करने में शर्म महसूस होती है, यही वजह है कि हम बीमारियों के बीच घिरते जा रहे हैं। इसीलिए हमें इस पर्यावरण दिवस पर एक संकल्प लेना है कि हमें आज की तारीख से बल्कि अभी से ही वृक्षों को अपना मित्र बनाना होगा। अगर पेड़ों को हम अपना मित्र बनाते हैं तो उनको कैसे खुश रखा जाए, यह भी आपको जानना होगा। इसके लिए आप अपने घर में, घर के आस-पास किसी गार्डन में, सड़क के पास, अपने दोस्तों के यहाँ, रिश्तेदारों के यहाँ पेड़-पौधे लगाएं और पेड़-पौधों को लगाने के बाद आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और आपको समय-समय पर उन्हें खाद, पानी भी देना होगा अर्थात उनकी देखभाल छोटे बच्चों की तरह करनी होगी। 

जब आपने वृक्षों को अपना दोस्त बनाया है, तो उनका ख्याल भी आपको ही रखना होगा, यही है आपका संकल्प। इस संकल्प से आपके चारों तरफ बहुत सारी ऑक्सीजन उत्पन्न होगी। यह एक सकारात्मक कदम न सिर्फ आपको आगे बढ़ाएगा बल्कि पूरा समाज इससे लाभांवित होगा। एक पेड़ अपका मन भी खुश रखेगा और आपके आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखेगा। कोरोना महामारी के समय आपने ऑक्सीजन के लिए, अपनों को परेशान होते देखा होगा। 

आप सोचिए अगर आप और हम सब एक-एक पेड़ लगाएं, तो कितने टन ऑक्सीजन बनेगी और जब तक जीवन रहेगा, तब तक यह पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते रहेंगे। एक तरह से आप अपने लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेंगे। हमारा पर्यावरण जितना स्वच्छ होगा, उतना ही बेहतर हमारा जीवन होगा। यदि हम पेड़ों का उपकार भूल जाएंगे, तो आने वाले समय में बड़ा ही पछताएंगे। बदलते समय में प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर ऐसे ही प्रदूषण बढ़ता रहेगा, तो आने वाले कुछ वर्षो में हमारी पीढ़ियों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसी भयानक समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाना होगा।" इस अवसर पर 100 से ज्यादा वृक्षों को रोपण किया गया। रोपित वृक्षों की देखभाल का संकल्प श्रीशील मण्डल के सदस्यों द्वारा एक साथ लिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget