पिकअप एक्सीडेंट,जहर खाने एवं फांसी लगने से तीन की मौत
अनूपपुर
27 जून विगत 24 घंटे के मध्य जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे तीन अलग-अलग घटनाओं में एक पुरुष तथा दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है,जिसमें जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार के दौरान एक्सीडेंट एवं जहर खाने से दो की मौत हुई है वही चचाई थाना के ग्राम बरगवां में फांसी लगने से एक महिला की मौत हुई है ।
तीनों घटनाओं के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में पेट्रोल टंकी के पास मोटरसाइकिल से जा रहे 45 वर्षीय गोपाल पिता कल्लू कोल जो अपने समधी रामदीन कोल के साथ अनूपपुर से बरबसपुर की ओर जा रहे थे तभी कोतमा की ओर से आ रही पिकअप क्र, एम,पी,65 जीए 2590 से चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुये ठोकर मार दी जिससे गोपाल कोल के सीने तथा शरीर के अन्य स्थानो में गंभीर चोट आने पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई,वही गोपाल का समधी रामदीन कोल को भी चोटें आई जिसका उपचार चल रहा है।
दूसरी घटना में थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम ठोड़ीपानी निवासी राजू सिंह गोड की 27 वर्षीय पत्नी सुनीता सिंह जो विगत रविवार की रात घर पर जहरीला पदार्थ खाने बाद गंभीर स्थिति होने पर जैतहरी अस्पताल से जिला चिकित्सालय रेफर किए जाने पर भर्ती रही है कि उपचार दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। दोनो प्रकरण में अस्पताल चौकी प्रभारी बिपिन बिहारी राय एवं आरक्षक कमलेश प्रसाद द्वारा मृतकों के शव का पंचनामा कर गवाहों के कथन लेने बाद दोनो मृतकों का पी,एम,कराया तथा जांच प्रारंभ की,इस दौरान ग्रामीणों ने दुर्घटना करने वाले पिकअप को रोककर कोतवाली पुलिस के हवाले किया।
तीसरी घटना चचाई थाना अंतर्गत ग्राम बरगवां निवासी सुखसेन बैगा की 36 वर्षीय पत्नी मीरा बैगा ने रविवार को घर के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना पर चचाई पुलिस द्वारा मौका पंचनामा कर जिला चिकित्सालय में मृतिका के शब का पी,एम,करा कर शव के कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।