दुकान मालिक की शिकायत पर दुकान के कर्मचारी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

दुकान मालिक की शिकायत पर दुकान के कर्मचारी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज


अनूपपुर/कोतमा

थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 1 में संचालित दुकान में कार्यरत नौकर द्वारा बीते एक वर्ष में गोदाम से निकाले गये पान मसाला एवं अन्य सामानों को दुकान तक न पहुंचाकर अन्यंत्र बेचते हुये लगभग 10 लाख रूपये का गबन किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी अंकुर विश्वकर्मा पिता केदार विश्वकर्मा निवासी वार्ड 7 के खिलाफ धारा 406, 408 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार अक्षय जैन पिता स्व. अनिल जैन ने कोतमा थाना पहुंच कर लिखित शिकायत करते हुये बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 1 अंडर ब्रिज रोड के पास जनता प्रोविजन के नाम से वर्ष 2006 में दुकान संचालित किया था। जिसमें अंकशु विश्वकर्मा को बीते 2 वर्ष गोदाम से दुकान के लिये सामान लाने व दुकान से व्यापारियों एवं ग्राहको को सामान देने हेतु रखा था। 24 जून को मेरे द्वारा गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें नौकर अंकुश विश्वकर्मा द्वारा गोदाम से सामान निकाला गया,लेकिन दुकान तक नही पहुंचाया गया। जिसके बाद मेरे द्वारा अपनी दुकान एवं गोदाम की सामग्रियो के बिलो का मिलान किया गया। जिसमें अंकुश विश्वकर्मा द्वारा अटल द्वार के गोदाम एवं टाॅकिज के पास वाले गोदाम में से पान मसाला एवं जनरल सामग्री निकाला लेकिन दुकान नही लाया गया। जिसके बाद मेरे द्वारा जून 2021 से जून 2022 तक के स्टाॅक का मिलान किया गया। जिसमें मेरे नौकर द्वारा किसान गुटखा 12 बोरा, सिग्नेचर गुटखा 3 पेटी सुपारी पाउच 5 पेटी, कोलगेट, फेवीक्यूक 1 पेटी, सिगरेट 1.5 पेटी, फेयरनेस क्रीम 4 पेटी, साबुन नहाने की 7 पेटी, गुडाखू 2 पेटी सहित अन्य सामग्री व 1 लाख 80 हजार के कूपन जिसे कैश कराने हेतु रखा था उसे भी बिना बताये कैश करा लिया। दुकान संचालक ने बताया कि मेरे नौकर द्वारा एक वर्ष में धीरे-धीरे लगभग 10 लाख रूपये की सामग्री को अन्यत्र बेच कर गबन कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में जनता प्रोविजन में कार्यरत नौकर अंकुश विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget