भीषण गर्मी में लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान, मंत्री जी के गृह ग्राम के पास का मामला
अनूपपुर
ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की समस्या से आम जनता को दो चार होना पड़ता है भीषण गर्मी और लो वोल्टेज की यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रो के लिए नई नही है। लगातार जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण समस्याओं का अंबार लगा रहता है ग्रामीण केवल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा सकते है मगर उनकी कोई सुनने वाला कोई नही है। अनूपपुर जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह ग्राम परासी से 4 किलोमीटर दूर के बगल गांव में ग्राम कोटमी में वोल्टेज की समस्या जूझ रहीं जनता जानकारी देने के बाद भी नही दे रहे है विभाग ध्यान इस भीषण गर्मी में 100 वोल्टेज होने से घर में लगे समरसियाल पंप लगे घर में पंखे कूलर नही चल पा रहा है इस समस्या को लेकर ग्रामीण 24 घंटे से है परेशान समरसियल पंप नही चलने से ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है चुनाव के टाइम में बड़े बड़े वादे किए जाते है पर जीत जाने के बाद न सरपंच ना जनपद ना मंत्री ना विधायक सभी लोग भूल जाते है आज यही मामला है ग्राम कोटमी का देखते है की इस समस्या का कितना जल्द से जल्द निराकरण करवाते है या केवल आश्वासन पर आश्वासन मिलता है।