पिता के साए में पुत्र का दबदबा लेखापाल की कुर्सी पर हुए विराजमान
राजनगर
नवगठित नगर परिषद बनगंवा जो कि लगातार सुर्खियों में बनी हुई है वहीं एक मामला सामने आया जिसमें कि डूमर कछार में लेखापाल के पद पर पदस्थ रजनीश शुक्ला के सुपुत्र सौरभ शुक्ला जिनका फर्जी तरीके से संविलियन नगर परिषद बनगवां में किया गया जहां दिनांक 14 जून 2022 को सौरभ शुक्ला जो कि लेखापाल की कुर्सी में विराजमान थे जिसकी जानकारी मीडिया द्वारा मांगे जाने पर आग बबूला होते हुए मीडिया कर्मचारियों के साथ झड़प पर उतारू हो गए। व कहने लगे मैं यहां पर आर आई के पद पर पदस्थ हूं आपको जहां और जिस से शिकायत करना है जाकर कर सकते हैं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरे पिताजी का उठना बैठना बड़े बड़े अधिकारियों व नेताओं के साथ हैं जिसके कारण मुझे यह पोस्ट दी गई है।
*कलेक्टर मैडम के आने की खबर मिलते ही स्ट्रांग रूम से संविलियन कर्मचारियों को किया गया बाहर*
फर्जी तरीके से संविलियन किए गए कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई जिससे कि क्षेत्र में जन चर्चा फैली हुई है कि संविलियन कर्मचारी के ऊपर जांच की प्रक्रिया अभी संचालित है ऐसे लोगों को चुनाव में लगाया गया है जिससे कि चुनाव प्रभावित हो सकता है 15 जून 2022 को अनूपपुर कलेक्टर महोदय द्वारा मतदान केंद्र बंनगवा का सर्वे किया गया जहां कई संविलियन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई थी ऐसे कर्मचारियों को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया गया था व मीडिया कर्मियों द्वारा जब एक संविलियन कर्मचारी के द्वारा लेखापाल की कुर्सी में बैठे जाने की जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी बनगवां राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा से मांगी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है कुछ लोगों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है जिनको ट्रेनिग भी दी गई है।
*मीडिया कर्मियों द्वारा संविलियन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाने के संबंध में कलेक्टर से की बात*
मीडिया कर्मियों द्वारा संविलियन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाने के संबंध में कलेक्टर महोदय से बात की गई जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि इस संबंध में हमे जनता व लोगों से आवेदन व आपत्ति प्राप्त हुई हैं मामला हमारे जानकारी में हैं साथ ही इस संबंध में हम प्रशिक्षण कर रहे हैं जो भी उसमे उचित व नियमानुसार होगा वह कार्यवाही की जाएगी।