शासकीय भूमि आम रास्ता पर अवैध निर्माण करके दबंगो ने किया बंद, लोगो ने की शिकायत
अनूपपुर /जैतहरी
यूं तो शासकीय जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर लेना और उस पर अपनी दादागिरी दिखाकर अवैध निर्माण करना यह तो आम बात हो चुकी है नया मामला जैतहरी नगर के वार्ड नंबर 5 का है जहां के निवासी सुनील गुप्ता द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण निसंकोच कराया जा रहा है जिस पर वार्ड़ के निवासियों द्वारा आपत्ति की गई एवं लिखित शिकायत शिवकुमार सराफ, आनंद अग्रवाल, गुलाब चंद अग्रवाल, दशरथ गुप्ता ,धनराज आहूजा ,राजकुमार केडिया द्वारा कहा गया की खसरा नंबर 727 एवं 726 में शिकायत कर्ताओं के मकान के पीछे हरीश देवानी के घर के सामने एक शासकीय आम रास्ता है जो लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से बना हुआ था जो कि लगभग 15 फीट चौड़ा था जिससे सभी लोगों का निस्तार होता था जिसे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर बंद कर दिया है जिसके कारण भारी परेशानी हो रही है एवं साफ सफाई नहीं रहती साथ ही साथ गंदगी बनी रहती है, कलेक्टर एवं तहसील कार्यालय को सौंपी गई जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे अवैध निर्माण करने वालों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं नगर परिषद सीएमओ द्वारा 09/6/ 2022 को नोटिस जारी करते हुए कहा गया कि मौके पर निकाय द्वारा स्थल पंचनामा श्री शिवकुमार सराफ की उपस्थिति में निकाय के कर्मचारियों द्वारा तैयार किया जा रहा था उसी दरमियान सुनील कुमार गुप्ता द्वारा बोला गया कि यदि आनंद अग्रवाल एवं राजकुमार केडिया का रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाता है तो हम भी हटा लेंगे पर आज दिनांक तक ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई की सुनील गुप्ता द्वारा स्वतः अतिक्रमण हटाया गया हो या राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई हो अब यह देखना है कि इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा या इस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी शासकीय भूमि को खाली करवाते हैं और शासकीय भूमि का सदुपयोग लोगों के आने जाने के लिए हो पाता है।