अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री की उपस्थिति में होगा वृहद योग कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री की उपस्थिति में होगा वृहद योग कार्यक्रम


अनूपपुर - 

मंगलवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 मानवता के लिए योग थीम पर जिलेभर में घर, मैदान में एकल अथवा संयुक्त रूप से योग कर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने तथा इनके लाभ का संदेश दिया जाएगा। जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में वृहद योग कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह आयोजन भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में 75 ऐतिहासिक स्थल जिनमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर किला, अमरकंटक, सांची एवं खजुराहो में केन्द्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित होगी, आयोजन के संबंध में जारी कार्यक्रम के अनुसार मां नर्मदा उद्गम मंदिर स्थल अमरकंटक में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, खजुराहो स्मारक स्थल में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्वालियर किला में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा सांची का बौद्ध विहार में केन्द्रीय राज्य मंत्री एमएसएमई श्री भानूप्रताप सिंह शामिल होंगे। 

          जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमरकंटक में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में आवश्‍यक तैयारी सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सहायक संचालक उद्यानिकी श्री व्ही.डी. नायर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव उपस्थित थे।   

        जिपं. सीईओ श्री रावत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को प्रातः 6ः30 बजे से अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर परिसर क्षेत्र में किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी प्रातः 6ः30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्‍चात् माननीय अतिथियों के संदेश का वर्चुअल प्रसारण होगा। सामान्य योगाभ्यास 7 बजे से प्रारम्भ होकर 7ः46 बजे राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget